×
9:39 am, Tuesday, 14 January 2025

जुलाहकड़ी वार्ड के लोगों के सहयोग से हैट्रिक बनाऊंगा- तीर्थ

चंबा, 28 दिसंबर (रेखा): नगर निकायों के चुनावों के लिए नामांकन भरने का सोमवार का दिन आखिरी होने के चलते सुबह से ही जिला के विभिन्न एसडीएम कार्यालयों में खूब चहल-पहल देखने को मिल रही है। नगर परिषद चंबा के दायरे में आने वाले जुलाहकड़ी वार्ड से एक बार फिर तीर्थ सिंह चुनावी मैदान में उतरे है। सोमवार को अपने समर्थकों की भारी भीड़ की मौजूदगी में तीर्थ सिंह ने अपना नामांकन पत्र भरा और इसके पश्चात उन्होंने अपने तथा अपनी पत्नी के द्वारा पूर्व कार्यकाल में किए गए कार्यों सहित भावी योजनाओं का खुलासा किया।

Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

चंबा में वन विभाग ने 3 वनकाटु धरे,कब्जे से चेन पावर शॉ बरामद

जुलाहकड़ी वार्ड के लोगों के सहयोग से हैट्रिक बनाऊंगा- तीर्थ

Update Time : 08:08:22 am, Monday, 28 December 2020

चंबा, 28 दिसंबर (रेखा): नगर निकायों के चुनावों के लिए नामांकन भरने का सोमवार का दिन आखिरी होने के चलते सुबह से ही जिला के विभिन्न एसडीएम कार्यालयों में खूब चहल-पहल देखने को मिल रही है। नगर परिषद चंबा के दायरे में आने वाले जुलाहकड़ी वार्ड से एक बार फिर तीर्थ सिंह चुनावी मैदान में उतरे है। सोमवार को अपने समर्थकों की भारी भीड़ की मौजूदगी में तीर्थ सिंह ने अपना नामांकन पत्र भरा और इसके पश्चात उन्होंने अपने तथा अपनी पत्नी के द्वारा पूर्व कार्यकाल में किए गए कार्यों सहित भावी योजनाओं का खुलासा किया।