×
5:29 am, Monday, 13 January 2025

चुनावी वायदों की पोल खोलने वाला वीडियो।

चंबा 4 जनवरी (विनोद): चुनाव चाहे लोकसभा या विधानसभा अथवा स्थानीय निकायों के हो लेकिन इनके आते ही चुनावी सरगर्मियों का पारा तेजी के साथ ऊपर चढ़ जाता है। अधिकार क्षेत्र में न होने के बावजूद भी प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए कई बार ऐसे वायदे कर देते हैं कि उनका वजूद चुनावी प्रक्रिया के संपन्न होने के साथ ही समाप्त हो जाता है। यही वजह है कि हर बार चुनावों के दौरान लोकलुभावन वायदों के जाल से लोगों को बचने की सलाह दी जाती है और जब यह राय अथवा सुझाव लोक संस्कृति के माध्यम से दिया जाए तो वह बेहद असरकारक नजर आता है। इन दिनों सोशल मीडिया में ऐसा ही एक वीडियो बेहद लोकप्रिय हो रहा है जिसमें जिला चंबा का एक युवक स्थानीय भाषा में मौजूदा चुनावी माहौल में जनता से किए जाने वाले वायदों और उनकी सच्चाई से लोगों को रूबरू करवा रहा है। चुनावी वायदों की पोल खोलने वाला वीडियो।,,??????

Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

चंबा में वन विभाग ने 3 वनकाटु धरे,कब्जे से चेन पावर शॉ बरामद

चुनावी वायदों की पोल खोलने वाला वीडियो।

Update Time : 06:20:30 am, Monday, 4 January 2021

चंबा 4 जनवरी (विनोद): चुनाव चाहे लोकसभा या विधानसभा अथवा स्थानीय निकायों के हो लेकिन इनके आते ही चुनावी सरगर्मियों का पारा तेजी के साथ ऊपर चढ़ जाता है। अधिकार क्षेत्र में न होने के बावजूद भी प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए कई बार ऐसे वायदे कर देते हैं कि उनका वजूद चुनावी प्रक्रिया के संपन्न होने के साथ ही समाप्त हो जाता है। यही वजह है कि हर बार चुनावों के दौरान लोकलुभावन वायदों के जाल से लोगों को बचने की सलाह दी जाती है और जब यह राय अथवा सुझाव लोक संस्कृति के माध्यम से दिया जाए तो वह बेहद असरकारक नजर आता है। इन दिनों सोशल मीडिया में ऐसा ही एक वीडियो बेहद लोकप्रिय हो रहा है जिसमें जिला चंबा का एक युवक स्थानीय भाषा में मौजूदा चुनावी माहौल में जनता से किए जाने वाले वायदों और उनकी सच्चाई से लोगों को रूबरू करवा रहा है। चुनावी वायदों की पोल खोलने वाला वीडियो।,,??????