चम्बा शहर में एक दर्जन से अधिक तो डल्हौजी, भरमौर व भटियात में भी नये मामले सामने आए
चम्बा, 1 मई (विनोद): पिछले चार दिनों से कोरोना के नये मामले 100 से ऊपर आ रहें थे लेकिन शनिवार को जिला स्वास्थ्य विभाग ने जो कोरोना अपडेट जारी किया है उसने थोड़ी सी राहत पहुंचाने का काम किया है। चार दिनों के बाद कोरोना के नये मामलों में थोड़ी सी कमी देखने को मिली है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. जालम भारद्वाज ने बताया कि जिला चम्बा में कोरोना जांच के लिए गए सैंपलों की जांच करने पर 98 सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इन मामलों में जिला के सभी क्षेत्रों में यह पाए गए है। चम्बा शहर की बात करे तो एक दर्जन से अधिक मामले शहर के विभिन्न मोहल्लों में पाए गए है तो वहीं डल्हौजी क्षेत्र में नये मामलों के आने का दौर अभी तक थमने का नाम नहीं ले रहा है। भटियात क्षेत्र के साथ भरमौर व चुराह में भी काेरोना के नये मामले सामने आए है। इन सभी 98 नये मामलों की सूची इस प्रकार से है।
चार दिनों के बाद कोरोना के नये मामलों का आंकड़ा 100 से नीचे आया
Update Time :
03:15:18 pm, Saturday, 1 May 2021
चम्बा शहर में एक दर्जन से अधिक तो डल्हौजी, भरमौर व भटियात में भी नये मामले सामने आए
चम्बा, 1 मई (विनोद): पिछले चार दिनों से कोरोना के नये मामले 100 से ऊपर आ रहें थे लेकिन शनिवार को जिला स्वास्थ्य विभाग ने जो कोरोना अपडेट जारी किया है उसने थोड़ी सी राहत पहुंचाने का काम किया है। चार दिनों के बाद कोरोना के नये मामलों में थोड़ी सी कमी देखने को मिली है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. जालम भारद्वाज ने बताया कि जिला चम्बा में कोरोना जांच के लिए गए सैंपलों की जांच करने पर 98 सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इन मामलों में जिला के सभी क्षेत्रों में यह पाए गए है। चम्बा शहर की बात करे तो एक दर्जन से अधिक मामले शहर के विभिन्न मोहल्लों में पाए गए है तो वहीं डल्हौजी क्षेत्र में नये मामलों के आने का दौर अभी तक थमने का नाम नहीं ले रहा है। भटियात क्षेत्र के साथ भरमौर व चुराह में भी काेरोना के नये मामले सामने आए है। इन सभी 98 नये मामलों की सूची इस प्रकार से है।