×
6:05 pm, Wednesday, 15 January 2025

घर के लेंटर पर चट्टान गिरी नुकसान पहुंचा

लुड्डु पंचायत के खलाणी गांव में घर के लैंटर पर गिरी चट्टान

चंबा, 23 अप्रैल (विनोद): ग्राम पंचायत लुड्डु के खलाणी गांव में शुक्रवार को सुबह करीब 4 बजे सुनील कुमार पुत्र प्रकाशो के घर अचानक जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज सुनकर सुनील कुमार ने उठकर देखा तो उसके मकान का लैंटर टूटकर उसके मलबा कमरे में आ गिरा ।वैसे ही उसने अपने बीवी-बच्चों को कमरे से बाहर निकाला और जल्दी से बाहर आ गया। बाहर आकर उसने दूसरे कमरे में सोई हुई अपनी माता को उठाया और सभी घर के बाहर खेत में खड़े हो गए। तभी उन्होंने देखा कि उनके घर की छत के लैंटर पर भारी चट्टान पड़ी हुई थी। उसी समय उन्होंने स्थानीय प्रधान व उपप्रधान को बुलाया और पटवारी से भी मौका करवाया गया। उक्त परिवार का भारी मात्रा में नुकसान हुआ है। प्रभावित परिवार ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द उन्हें आर्थिक राहत राशि जारी की जाए।नुकसान का मुआवजा दिलाया जाए।

Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

चंबा में वन विभाग ने 3 वनकाटु धरे,कब्जे से चेन पावर शॉ बरामद

घर के लेंटर पर चट्टान गिरी नुकसान पहुंचा

Update Time : 11:55:42 am, Friday, 23 April 2021

लुड्डु पंचायत के खलाणी गांव में घर के लैंटर पर गिरी चट्टान

चंबा, 23 अप्रैल (विनोद): ग्राम पंचायत लुड्डु के खलाणी गांव में शुक्रवार को सुबह करीब 4 बजे सुनील कुमार पुत्र प्रकाशो के घर अचानक जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज सुनकर सुनील कुमार ने उठकर देखा तो उसके मकान का लैंटर टूटकर उसके मलबा कमरे में आ गिरा ।वैसे ही उसने अपने बीवी-बच्चों को कमरे से बाहर निकाला और जल्दी से बाहर आ गया। बाहर आकर उसने दूसरे कमरे में सोई हुई अपनी माता को उठाया और सभी घर के बाहर खेत में खड़े हो गए। तभी उन्होंने देखा कि उनके घर की छत के लैंटर पर भारी चट्टान पड़ी हुई थी। उसी समय उन्होंने स्थानीय प्रधान व उपप्रधान को बुलाया और पटवारी से भी मौका करवाया गया। उक्त परिवार का भारी मात्रा में नुकसान हुआ है। प्रभावित परिवार ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द उन्हें आर्थिक राहत राशि जारी की जाए।नुकसान का मुआवजा दिलाया जाए।