10:54 pm, Monday, 30 December 2024

कोविड संक्रमित के शव के दाह संस्कार के लिए जिला की यह संस्था आगे आई

संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए लोग इसकी मदद को आगे आ रहें

चम्बा, 14 मई (विनाेद): आए दिन देश में कोविड से मरने वालों के अंतिम संस्कार को लेकर कई तरह के दिल दहला देने वाले मामले सामने आ रहें है। इस बीच जिला चम्बा के पर्यटन स्थल डल्हौजी की रमणीया डल्हौजी वेल्फेयर सोसायटी ने कोविड संक्रमित रोगियों के शव के अंतिम संस्कार को लेकर मदद की जो पहल की है उसकी चहुं और सराहना हो रही है। यह सोसायटी PPE किट के अलावा जरुरत मंदों को मास्क, दस्तानें व सेनेटाईज के साथ शमशान घाट तक गाड़ी और अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियों की मदद कर रही है। संस्थान के महासचिव ऋषव घई ने बताया कि जो भी प्रभावित परिवार उनकी संस्था से मदद लेगा उनके बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी सार्वजनिक नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी संस्था समाज सेवा की भावना से काम करती है न कि लोकप्रियता को हासिल करने के उद्देश्य से। ऐसे में जो भी जरुरत मंद परिवार है 7650056598,7807825598 इन नम्बरों पर संपर्क कर सकते हैं। इसमें कोई दोराय नहीं है कि दुनिया पर कोविड के रूप में जो आपदा आन पड़ी है उसमें हम सब को एक-दूसरे का मददगार बनना है और ऐसा ही कुछ इन दिनों उपरोक्त संस्था कर रही है जिसकी जितनी सराहना की जाए वह कम है। यही वजह है कि अब इस संस्था का हाथ बटाने के लिए कई लोग आगे आने लगे हैं।

Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

पांगी की 35 सड़कों पर बर्फ जमी, स्नो ब्लोअर व 4 जेसीबी तैनात

कोविड संक्रमित के शव के दाह संस्कार के लिए जिला की यह संस्था आगे आई

Update Time : 05:06:50 pm, Friday, 14 May 2021

संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए लोग इसकी मदद को आगे आ रहें

चम्बा, 14 मई (विनाेद): आए दिन देश में कोविड से मरने वालों के अंतिम संस्कार को लेकर कई तरह के दिल दहला देने वाले मामले सामने आ रहें है। इस बीच जिला चम्बा के पर्यटन स्थल डल्हौजी की रमणीया डल्हौजी वेल्फेयर सोसायटी ने कोविड संक्रमित रोगियों के शव के अंतिम संस्कार को लेकर मदद की जो पहल की है उसकी चहुं और सराहना हो रही है। यह सोसायटी PPE किट के अलावा जरुरत मंदों को मास्क, दस्तानें व सेनेटाईज के साथ शमशान घाट तक गाड़ी और अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियों की मदद कर रही है। संस्थान के महासचिव ऋषव घई ने बताया कि जो भी प्रभावित परिवार उनकी संस्था से मदद लेगा उनके बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी सार्वजनिक नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी संस्था समाज सेवा की भावना से काम करती है न कि लोकप्रियता को हासिल करने के उद्देश्य से। ऐसे में जो भी जरुरत मंद परिवार है 7650056598,7807825598 इन नम्बरों पर संपर्क कर सकते हैं। इसमें कोई दोराय नहीं है कि दुनिया पर कोविड के रूप में जो आपदा आन पड़ी है उसमें हम सब को एक-दूसरे का मददगार बनना है और ऐसा ही कुछ इन दिनों उपरोक्त संस्था कर रही है जिसकी जितनी सराहना की जाए वह कम है। यही वजह है कि अब इस संस्था का हाथ बटाने के लिए कई लोग आगे आने लगे हैं।