जिला स्वास्थ्य विभाग ने रविवार शाम को शैड्यूल जारी किया
चम्बा, 6 जून (विनोद): सोमवार को जिला में आयोजित होने वाले टीककरण का रविवार को जिला स्वास्स्थ्य विभाग ने शैड्यूल जारी कर दिया है। यह टीकाकरण 45 से अधिक आयु वालों के लिए आयोजित होगा।
सीएमओ चम्बा डा. कपिल शर्मा ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य खंडों में पंजीकरण और टीका लगवाने की व्यवस्था की गई है।