चंबा 30 दिसंबर (रेखा): बुधवार को जिला AEFI कमेटी के अंतर्गत COVID-19 वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर कमेटी के सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा डॉ. राजेश गुलेरी ने की। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि COVID-19 वैक्सीन लगाने की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कमेटी के सदस्यों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया गया साथ ही कमेटी के सदस्यों और खंड चिकित्सा अधिकारियों के साथ भी इस संबंध में वैक्सीन के प्रबंधन, रिपोर्टिग, सप्लाई संबधित चर्चा की गई।
इस अवसर पर डॉ. मोहन सिंह चिकित्सा अधीक्षक मेडिकल कॉलेज चंबा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.अजय, डॉ.विमला माइक्रो बायोलॉजिस्टिस, डॉ. सुरिंदर पथोलॉजिस्ट, डॉ.अविनभ चड्डा स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ.संजय मेडिकल स्पेशलिस्ट, डॉ.हरविंद्र सिंह कम्यूनिटी मेडिकल एक्सपर्ट मेडिकल कॉलेज चंबा व राकेश कुमार ड्रग इंस्पेक्टर चंबा मौजूद रहे।