×
9:54 pm, Monday, 13 January 2025

कार दुर्घटना ग्रस्त, एक की मौत

टुंडी- मालवां संपर्क मार्ग पर कार के गहरे नाले में जा गिरी।

चुवाड़ी, 13 फरवरी (निखिल): उपमंडल की टुंडी- मालवां संपर्क मार्ग पर कार के गहरे नाले में जा गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है । कार में दो लोग सवार थे। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद टांडा रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु पीएचसी समोट भिजवा दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के विशेष कारणों की जांच आरंभ कर दी है। शनिवार देर शाम टुंडी-मालवा संपर्क मार्ग छोंटलु के पास कार अचानक अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी परिणाम स्वरूप इसमें सवार राकेश कुमार वासी गांव तलाई की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में घायल व्यक्ति की पहचान अंग्रेज सिंह उर्फ रांझा राम वासी गांव छोंटलु के तौर पर की गई है। कार को गिरता देख मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल को उपचार के लिए भिजवाने के साथ ही पुलिस को सूचित किया। सूचना पाते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर नाले से मृतक के शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक के शव का पोस्टमार्टम रविवार को करवाया जाएगा।
उधर एसएसपी चंबा अरुल कुमार ने दुर्घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के विस्तृत कारणों की जांच की जा रही है।

Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

चंबा में वन विभाग ने 3 वनकाटु धरे,कब्जे से चेन पावर शॉ बरामद

कार दुर्घटना ग्रस्त, एक की मौत

Update Time : 05:59:57 pm, Saturday, 13 February 2021

टुंडी- मालवां संपर्क मार्ग पर कार के गहरे नाले में जा गिरी।

चुवाड़ी, 13 फरवरी (निखिल): उपमंडल की टुंडी- मालवां संपर्क मार्ग पर कार के गहरे नाले में जा गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है । कार में दो लोग सवार थे। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद टांडा रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु पीएचसी समोट भिजवा दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के विशेष कारणों की जांच आरंभ कर दी है। शनिवार देर शाम टुंडी-मालवा संपर्क मार्ग छोंटलु के पास कार अचानक अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी परिणाम स्वरूप इसमें सवार राकेश कुमार वासी गांव तलाई की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में घायल व्यक्ति की पहचान अंग्रेज सिंह उर्फ रांझा राम वासी गांव छोंटलु के तौर पर की गई है। कार को गिरता देख मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल को उपचार के लिए भिजवाने के साथ ही पुलिस को सूचित किया। सूचना पाते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर नाले से मृतक के शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक के शव का पोस्टमार्टम रविवार को करवाया जाएगा।
उधर एसएसपी चंबा अरुल कुमार ने दुर्घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के विस्तृत कारणों की जांच की जा रही है।