चंबा, (विनोद): चंबा उपमंडल के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत रठियार में आग की घटना घटी। इस आग की भेंट 2 गाय व 1 बछड़ी चढ़ गई। आग की इस घटना से गौशाला मालिक को बेहद नुक्सान पहुंचा तो वहीं गौशाला पूरी तरह से जलकर राख हो गई।
सदर विधायक चंबा पवन नैयर ने शुक्रवार को घटनास्थल का मौका किया और प्रभावित परिवार से मुलाकात कर उन्हें सरकार की तरफ से हर संभव आर्थिक सहायता देने की बात कही। विधायक ने प्रभावित परिवार को फौरी आर्थिक राहत के तौर पर 10 हजार रुपए की राशि दी।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत रठियार में वीरवार की रात करीब 11 बजे जोगिंद्र कुमार पुत्र मुंशी राम निवासी गांव व पंचायत रठियार की गोशाला में किसी कारण से आग लग गई। जब तक प्रभावित परिवार व ग्रामीण गौशाला की आग पर काबू पाने में सफल हो पाते गोशाला पूरी तरह से जलकर राख हो गई।
जिस समय आग की यह घटना घटी उस समय उसके भीतर दूध देने वाली दो गाय व एक बछड़ी बंधी हुई थी। उन्होंने आग की लपटों से नहीं बचाया जा सका जिस कारण वे तीनों इस आग की भेंट चढ़ गई।