भाजपा के आरोप को डल्हौजी विधायक ने सिरे से नकारा

कांग्रेस विधायक आशा कुमारी बोली मंदिर मां भलेई का न कि किसी पार्टी का

चंबा, ( विनोद ): कांग्रेस पर भलेई मंदिर परिसर में राजनैतिक कार्यक्रम को अंजाम देने वाले भाजपा के आरोप को कांग्रेस की डल्हौजी विधायक आशा कुमारी ने पूरी तरह से नकार दिया है।

 

आशा कुमारी ने कहा कि कांग्रेस ने उसी स्थान पर अपने कार्यक्रम को आयोजित किया जहां पर चंद रोज पहले डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर आए जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित की थी।

 

ये भी पढ़ें: आधा किलो चरस सहित एक धरा।

 

कांग्रेस की फायर ब्रेड नेता आशा कुमारी ने कहा कि जहां तक मंदिर की बात है तो वह मां भद्रकाली भलेई माता का है। किसी भी पार्टी अथवा राजनैतिक दल का नहीं है। आशा कुमारी का यह ब्यान उस ब्यान की प्रतिक्रिया है जो कि रविवार शाम को एपीएमसी के चेयरमैन व डल्हौजी के भाजपा नेता ने कांग्रेस के कार्यक्रम को लेकर जारी किया था।
ये भी पढ़ें: सैंट्रो खाई में समाई, 2 ने जान गवाई।

 

इसमें कोई दोराय नहीं है कि मां भद्रकाली भलेई का मंदिर लाखों लोगों की धार्मिक आस्था व श्रद्धा का केंद्र है लेकिन जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे-वैसे प्रत्येक राजनैतिक दलों व नेताओं ने अपने राजनैतिक विरोधियों की प्रत्येक गतिविधियों पर पैनी नजर गड़ा दी है।

इस बात में कोई भी संदेह नहीं है कि किसी भी धार्मिक स्थान को राजनीति का अखाड़ा नहीं बनाना चाहिए लेकिन जिस तरह से भाजपा नेता ने इस मामले को लेकर उपायुक्त से शिकायत करने की बात कही है उससे यह प्रतीत होता है कि यह मामला जल्द शांत होने वाला नहीं है।
ये भी पढ़ें: यह लेता है हर साल 80 लाख लोगों की जान।

 

 

जहां तक विधायक आशा कुमारी की बात करे तो वह अपनी पार्टी की एक तेज तर्रार नेता है और किस बात का किस तरह से जवाब देना है या दिया जाता है वह इस बात को बेहतर ढंग से जानती है। यानी भाजपा ने अगर इस मामले को तूल देने का प्रयास किया तो उसे उसका जवाब भी निश्चित तौर पर मिलेगा।