नशे का कारोबार करने के आरोप में एक और युवक सलाखों के पीछे पहुंचा
चंबा, (विनोद): जिला चंबा का 20 वर्षीय युवक एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार हुआ है। पुलिस ने युवक के कब्जे से 730 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चंबा में मामला दर्ज किया गया है और उसे आज वीरवार को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार चंबा पुलिस का विशेष जांच दस्ता चंबा जब जिला चंबा मुख्यालय के मुख्य बस अड्डे पर गश्त कर रहा था तो वहां एक युवक पर उसकी नजर पड़ी।
ये भी पढ़ें: मिंजर मेला की सांस्कृतिक संध्याओं के कार्यक्रमों की वायरल सूची को प्रशासन ने फेक बताया।
युवक के पास एक बैग मौजूद था जिस कारण उक्त युवक संदिग्ध हरकतों को अंजाम दे रहा था। उसकी हरकतों को भांपते हुए पुलिस दल ने जब उक्त युवक के पास जाकर पूछताछ की तो वह बुरी तरह से घबरा गया।
ये भी पढ़ें: भाजपा के किस नेता ने इस कांग्रेसी नेता को झूठा बताया।
उसकी संदिग्ध हरकतों व घबराहट को देखते हुए siu सैल ने जब उसके पास मौजूद बैग की संदेह के आधार पर तलाशी ली तो उसमें से पुलिस को 730 ग्राम चरस बरामद हुई।
ये भी पढ़ें: लंबी हो रही भावी नेताओं की सूची।