सुदली चौक पर पुलिस को वाहन जांच के दौरान सफलता मिली
चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा में Baleno कार से अफीम बरामद की गई है। पुलिस ने कार सवार 2 युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार जिला चंबा के पुलिस थाना चुवाड़ी के एक दल ने सुदली चौक पर नाकाबंदी की हुई थी। मौके पर पुलिस यहां से गुजरने वाले वाहनों की जांच प्रक्रिया को अंजाम दे रही थी तो कांगड़ा की तरफ से एक Baleno कार नंबर HP-36c-8897 आई।
पुलिस जांच दल ने कार को जांच के लिए रूकवाया। पुलिस टीम की सक्रियता को देखते हुए उक्त युवक बुरी तरह से घबरा गए। उनकी घबराहट को भांपते हुए पुलिस ने जब गाड़ी की गहनता के साथ जांच की तो गाड़ी में छिपा कर ले जा रही अफीम बरामद हुई। कब्जे में ली गई अफीम का जो वजन किया गया तो वह 22.64 ग्राम पाई गई।
पुलिस ने दोनों युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान विनोद कुमार निवासी निवासी जसूर तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा व रोबिन वर्मा निवासी गांव सुतराहड तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा के रूप में बताई। पुलिस पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने बताया कि वह नशे की इस खेप को लेकर चंबा जा रहे थे।