×
5:46 am, Friday, 4 April 2025

डीसी चंबा ने पैदल तय की मणिमहेश यात्रा, व्यवस्थाओं का नजदीकी से अवलोकन कर निर्देश दिए

चंबा, ( विनोद ): भारत के प्रसिद्ध 5 कैलाश में श्री मणिमहेश कैलाश का नाम शामिल। यही वजह है कि श्री मणिमहेश यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या हर वर्ष बढ़ रही। ऐसे में श्री मणिमहेश कैलाश के दर्शन करने को आने वाले श्रद्धालुओं को उपलब्ध करवाई जाने वाली विभिन्न व्यवस्थाओं का उपायुक्त ने श्री मणिमहेश डल तक पैदल यात्रा कर जायजा लिया।

 

उपायुक्त ने यात्रा के दौरान विभिन्न भरमौर से श्री मणिमहेश डल तक लगाए जाने वाले लंगरों, ठहरने के स्थानों, पेयजल आपूर्ति, विद्युत आपूर्ति, सार्वजनिक शौचालयों, सड़क मार्ग सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने डल झील,गौरी कुंड,सुंदरासी,धन्छौ आदि महत्वपूर्ण स्थानों पर की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

 

गौरतलब है कि हर वर्ष आयोजित होने वाली 15 दिवसीय श्री मणिमहेश यात्रा की तैयारियों को लेकर प्रशासन खूब कसरत करता है लेकिन जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह,डोडा व किश्तवाड़ से श्री मणिमहेश यात्रा पर आने वाले सैकड़ों शिवभक्त प्रशासन के प्रबंधनों पर सवालिया निशान लगाते है। ऐसे देखना होगा कि अबकी बार उपायुक्त अपूर्व देवगन की पैदल मणिमहेश यात्रा के दौरान व्यवस्था प्रबंधन इन श्रद्धालुओं की उम्मीदों पर कितना खरा उतर पाते है।

 

ये भी पढ़ें: तरवाई वाहन हादसे के लिए जांच कमेटी गठित।

 

डीसी चंबा ने ग्रामीण विकास विभाग को सार्वजनिक शौचालय में साफ सफाई की उचित व्यवस्था को सुनिश्चित बनाए रखने के निर्देश भी दिए। उन्होंने विद्युत व्यवस्था की समीक्षा करते हुए हड़सर से श्री मणिमहेश तक बिजली व्यवस्था का उचित प्रबंध बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, अतिरिक्त उपायुक्त भरमौर नवीन तंवर, एसडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा,  भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रोबेशनर अधिकारी इशांत जसवाल सहित  सभी महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारी उनके साथ मौजूद रहे।

 

 ये भी पढ़ें: चुराह हादसे में हिमाचल पुलिस को भारी क्षति।
About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

डीसी चंबा ने पैदल तय की मणिमहेश यात्रा, व्यवस्थाओं का नजदीकी से अवलोकन कर निर्देश दिए

Update Time : 09:18:40 pm, Friday, 11 August 2023
चंबा, ( विनोद ): भारत के प्रसिद्ध 5 कैलाश में श्री मणिमहेश कैलाश का नाम शामिल। यही वजह है कि श्री मणिमहेश यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या हर वर्ष बढ़ रही। ऐसे में श्री मणिमहेश कैलाश के दर्शन करने को आने वाले श्रद्धालुओं को उपलब्ध करवाई जाने वाली विभिन्न व्यवस्थाओं का उपायुक्त ने श्री मणिमहेश डल तक पैदल यात्रा कर जायजा लिया।

 

उपायुक्त ने यात्रा के दौरान विभिन्न भरमौर से श्री मणिमहेश डल तक लगाए जाने वाले लंगरों, ठहरने के स्थानों, पेयजल आपूर्ति, विद्युत आपूर्ति, सार्वजनिक शौचालयों, सड़क मार्ग सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने डल झील,गौरी कुंड,सुंदरासी,धन्छौ आदि महत्वपूर्ण स्थानों पर की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

 

गौरतलब है कि हर वर्ष आयोजित होने वाली 15 दिवसीय श्री मणिमहेश यात्रा की तैयारियों को लेकर प्रशासन खूब कसरत करता है लेकिन जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह,डोडा व किश्तवाड़ से श्री मणिमहेश यात्रा पर आने वाले सैकड़ों शिवभक्त प्रशासन के प्रबंधनों पर सवालिया निशान लगाते है। ऐसे देखना होगा कि अबकी बार उपायुक्त अपूर्व देवगन की पैदल मणिमहेश यात्रा के दौरान व्यवस्था प्रबंधन इन श्रद्धालुओं की उम्मीदों पर कितना खरा उतर पाते है।

 

ये भी पढ़ें: तरवाई वाहन हादसे के लिए जांच कमेटी गठित।

 

डीसी चंबा ने ग्रामीण विकास विभाग को सार्वजनिक शौचालय में साफ सफाई की उचित व्यवस्था को सुनिश्चित बनाए रखने के निर्देश भी दिए। उन्होंने विद्युत व्यवस्था की समीक्षा करते हुए हड़सर से श्री मणिमहेश तक बिजली व्यवस्था का उचित प्रबंध बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, अतिरिक्त उपायुक्त भरमौर नवीन तंवर, एसडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा,  भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रोबेशनर अधिकारी इशांत जसवाल सहित  सभी महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारी उनके साथ मौजूद रहे।

 

 ये भी पढ़ें: चुराह हादसे में हिमाचल पुलिस को भारी क्षति।