चंबा में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान की समीक्षा बैठक हुई

चंबा, ( विनोद): चंबा में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान की समीक्षा बैठक में घटते लिंगानुपात व किशोरियों की शिक्षा बारे चर्चा करते हुए लोगों को जागरूक करने के लिए प्रभावी कदम उठाने का निर्णय लिया गया। SDM चंबा अरुण शर्मा की अगुवाई में आयोजित खंड स्तरीय बैठक में चंबा और मैहला में आयोजित खंड स्तरीय गतिविधियों की समीक्षा हुई।

 

बैठक में एसडीएम चंबा ने संबंधित अधिकारियों को घटते लिंगानुपात, किशोरियों की शिक्षा के बारे में लोगों को प्रभावी रूप से जागरूक करने को जागरूकता शिविर लगाने के निर्देश दिए। जो बेटियां स्कूल छोड़ चुकी है उनकी पहचान कर उन्हें स्कूल में पुनः दाखिला लेने को प्रोत्साहित को कहा।

 

 

उन्होंने यह भी कहा कि बेटी है अनमोल योजना, किशोरियों के स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न योजनाओं का बेहतर प्रचार- प्रसार करना सुनिश्चित किया जाए ताकि वे इन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने  कहा कि बेटियों को आत्मरक्षा से संबंधित प्रशिक्षण भी दिए जाएंगे।

 

ये भी पढ़ें: भरमौर कांग्रेस ने धूमधाम से मनाया जन्मदिन।

 

उन्होंने कहा कि समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच लाने के लिए सभी की सामूहिक सहभागिता जरूरी है , इसके लिए पंचायत प्रतिनिधि भी अपना सहयोग देना सुनिश्चित करें। अरुण शर्मा ने अनुश्रवण समिति में आंगनबाड़ी केंद्रों में सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देशित किया।

 

 

ये भी पढ़ें: cm ने इन बच्चियों के साथ मनाया जन्मदिवस।

 

उन्होंने विभाग को यह भी निर्देश दिए कि जिन आंगनबाड़ी केंद्रों का अपना भवन नहीं है उनके लिए जल्द से जल्द भूमि का चयन किया जाए ताकि भवन का निर्माण किया जा सके। बैठक में CDPO चंबा शशी ठाकुर, CDPO मैहला अनुराधा, चिकित्सा अधिकारी चनेड़ डॉ करण हितेषी, चिकित्सा अधिकारी चूडी पदमा अग्रवाल, शिक्षा विभाग के BEEO सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 

ये भी पढ़ें: चंबा में वाहन दुर्घटना एक की मौत।