रोगी कल्याण समिति डल्हौजी की बैठक में 35 लाख का बजट पारित हुआ है। बुधवार को पर्यटन नगरी डल्हौजी में आयोजित बैठक में सिविल अस्पताल डल्हौजी की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने का निर्णय लिया गया।
चंबा, ( विनोद ): सिविल अस्पताल डलहौजी में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए चालू वित्तीय वर्ष में 35 लाख रुपए रोगी कल्याण समिति के माध्यम से खर्च किए जा रहें हैं । बुधवार को सिविल अस्पताल डलहौजी कि रोगी कल्याण समिति की बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक की अध्यक्षता डलहौजी विधायक डी.एस. ठाकुर ने की। बैठक का संचालन एसएमओ डल्हौजी डॉ विपिन ठाकुर ने किया।
ठाकुर ने बताया कि चालू बीते वर्ष में अब तक आरकेएस(RKS) के माध्यम से 16 लाख रुपए खर्च किए जा चुके हैं और 31 मार्च तक शेष 19 लाख रुपए की राशि व्यय की जाएगी। बैठक में सिविल अस्पताल डलहौजी में मौजूद समस्याओं को लेकर चर्चा की गई और अस्पताल में स्थापित सेंट्रल हीटिंग सिस्टम को चालू करने के लिए सरकार से ऑपरेटर को नियुक्त करने की मांग करने का प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक में समिति सदस्यों ने कहा कि वर्तमान में यहां तीन एंबुलेंस गाड़ियां मौजूद हैं लेकिन चालकों के दो पद रिक्त होने की वजह से दो रोगी वाहनों का लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है इसलिए रेड क्रॉस सोसाइटी चंबा के माध्यम से एक चालक डलहौजी में तैनात करने की मांग की जाएगी। सिविल अस्पताल डलहौजी में सर्जरी व गाइनेकोलॉजिस्ट विशेषज्ञ चिकित्सक को उपचार उपकरण की कमी के चलते पेश आ रही परेशानियों पर भी चर्चा की गई और समिति ने सरकार से शीघ्र उपकरणों की सुविधा मुहैया करवाने की मांग का प्रस्ताव पारित किया।
ये भी पढ़ें: शिलान्यास पट्टिका टूटने पर भाजपा हुई लाल।
सिविल अस्पताल डलहौजी के परिसर में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट के संचालन हेतु ऑपरेटर की व्यवस्था न होने के मामले पर भी चर्चा कर इसे सरकार के समक्ष उठाने का निर्णय लिया गया। सिविल अस्पताल डलहौजी में कार्यरत चिकित्सकों को ओपीडी कक्ष की कमी की वजह से पेश आ रही परेशानी पर समिति अध्यक्ष एवं डलहौजी विधायक डीएस ठाकुर ने इसके लिए विधायक निधि से 3 लाख रुपए की धनराशि मुहैया की बात कही तो साथ ही इसके लिए सरकार से बजट मांगने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। बैठक में समिति सदस्य एसडीएम डल्हौजी अनिल भारद्वाज, एसडीओ पीडब्ल्यूडी व जल शक्ति विभाग तथा गैस सरकारी सदस्यों में परमजीत सिंह तथा टीआर कपूर सहित अन्य मौजूद रहे।