चंबा में अवैध शराब तस्करी का मामला दर्ज, 238 बोतले पकड़ी, अमृतसर से जुड़े smuggling के तार

चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा में अवैध शराब तस्करी का मामला दर्ज हुआ है। अमृतसर से जुड़े तस्करी के तार होने की वजह से यह बात साफ होती है कि पंजाब के शराब माफिया को हिमाचल के जिला चंबा में पनाह मिल चुकी है जिसके दम पर वह शराब की smuggling को अंजाम देने से गुरेज नहीं कर रहें हैं।

 

चंबा में अवैध शराब की तस्करी का मामला दर्ज,अमृतसर से जुड़े तस्करी के तार

अवैध शराब को पुलिस कब्जे में लेती।

 

जिला चंबा के पुलिस थाना डल्हौजी के दायरे में आने वाले बनीखेत पेट्रोल पंप के पास पुलिस अवैध शराब का जखीरा पकड़ने में उस वक्त सफलता मिली जब रात करीब 11 बजे बनीखेत पुलिस चौकी का एक पुलिस दल नाका लगाए हुए था। पंजाब की तरफ से एक कार नंबर PB06H 0910 आई जिसे जांच के लिए पुलिस ने रूकवाया। गाड़ी में सवार व्यक्ति से पूछताछ की तो वह बुरी तरह से घबरा गया।

 

 

ये भी पढ़ें: राजस्व अधिकारियों ने सरकार से यह मांग की।

 

 

कार चालक की हरकतों को अंजाम देते हुए देख पुलिस को संदेह हुआ जिसके चलते पुलिस ने गाड़ी की तलाशी के दौरान जब गाड़ी की डिक्की खोली तो वहां अंग्रेजी शराब की 283 छिपाकर रखी हुई बोतले बरामद हुई। पूछताछ करने पर गाड़ी में शराब व्यक्ति ने अपनी पहचान प्रताप सिंह पुत्र अमरीक सिंह निवासी गली नंबर-2 बडाली डाकघर छयाड़ा तहसील व जिला अमृतसर के रूप में बताई। पुलिस ने शराब को अपने कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। 

 

 

ये भी पढ़ें: चंबा में चरस के साथ एक गिरफ्तार।

 

गौरतलब है कि जिला चंबा में अवैध शराब का कारोबार खूब फलफूल रहा है और इस धंधे को पंजाब में माध्यम से अंजाम दिया जा रहा है। इसके पीछे किसका हाथ है यह कहना तो बेहद मुश्किल है लेकिन इस बात को दावे के साथ कहा जा सकता है जिला चंबा में कोई न कोई तो ऐसे गुनहगारों को पनाह दिए हुए है जिसके दम पर बार-बार पंजाब से अवैध शराब की खेप जिला चंबा में लाई जा रही है। 

 

 

 

ये भी पढ़ें: भारी बर्फबारी व बारिश के बीच यह कार्यक्रम मनाया।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *