रावी नदी किनारे नवजात मेल शिशु का शव मिला, पुलिस मामले की जांच में जुटी

Himachal Crime News

Himachal Crime News: चंबा में मेल नवजात शिशु का शव बरामद हुआ है। इस अमानवीय हरकत को अंजाम देने वाले का पता लगाने में पुलिस जुट गई है। नवजात शिशु के शव को मेडिकल कॉलेज चंबा में पोस्टमार्टम करवाया गया। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अभिषेक यादव ने की।  

चंबा, ( विनोद ): इस मामले के सामने आने के बाद लोग इसे समाज में फैल रही अनैतिकता के साथ जोड़ कर बताने लगे है। इसका आधार यह है कि यह नवजात शिशु लड़का था। ऐसे में इस बात को बखूबी आभास होता है कि अनचाहे बच्चे को मौत के घाट उतारा गया है। 

जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर पुलिस थाना चंबा को दूरभाष के माध्यम से पुलिस को यह सूचना मिली कि रावी नदी पर बने नये बालू पुल के पास एक नवजात शिशु का शव पड़ा हुआ है। पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लिया। पुलिस की माने तो ऐसा प्रतीत होता है कि नवजात को पैदा हुए चंद घंटे ही बीते है। लोगों की माने तो शुक्रवार की तड़के अंधेरे में किसी ने इस अमानवीय कृत्य को अंजाम दिया होगा।

ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस की तैयारिया शुरू। 

यह मामला पूरी तरह से खुद को समाज में बदनाम होने से बचाने से जोड़ कर भी देखा जा रहा है।। देखना होगा कि चंबा पुलिस इस मामले में संलिप्त लोगों का पता लगाने में सफल हो पाती है या नहीं। हालांकि आज के दौर में इस मामले से जुड़े विभिन्न पहलू को जोड़ा जाए तो शायद पुलिस उस मां का पता लगाने में कामयाब हो जाए जिसने अपनी कोख को अपने ही हाथों से उजाड़ने से गुरेज नहीं किया।

ये भी पढ़ें: टीबी फ्री चंबा को लेकर बैठक आयोजित।

लोगों का कहना था कि पुलिस को अपनी जांच के दायरे में जिला चंबा में मौजूद निजी अस्पतालों को भी लाना चाहिए क्योंकि कई बार ऐसा देखने में आया है कि चंद पैसों की खातिर लोग अपना ईमान तक बेच देते है। फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवा कर कर अगले 72 घंटों के लिए उसे शव गृह में रखा है। पुलिस का कहना है कि 72 घंटे तक कोई भी इस नवजात शिशु का शव लेने को नहीं आता है तो पुलिस अगली कार्रवाई अमल में लाएगी।

ये भी पढ़ें: चंबा सदर बोले साहो क्षेत्र में इतने करोड़ खर्च होंगे।

Related Posts