×
2:10 am, Friday, 4 April 2025

Himachal News : सोनिया चुनाव लड़ती तो कांग्रेस को यह झटका देता – हर्ष महाजन

harsh mahajan big attack सीएम सुक्खू में यह कमी बताई

Harsh Mahajan Big Attack : हर्ष महाजन ने सीएम सुक्खू पर बड़ा हमला बोला है। चंबा दौरे पर बीजेपी सांसद हर्ष महाजन ने कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा व विक्रमादित्य पर भी निशाना साधा।

चंबा, ( विनोद ): हर्ष महाजन ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि कांग्रेस सोनिया गांधी को चुनाव लड़ती तो वह कांग्रेस(Congress) के चार और विधायकों को अपने साथ मिला लेते। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक क्रास(cross) वोटिंग कर रहें हैं इसकी जानकारी मिलने पर भी सीएम सुक्खू(CM Sukhu) ने अपनी अनुभवहिनता का परिचय दिया।

महाजन ने कहा कि कांग्रेस ने आनंद शर्मा(Anand Sharma) को प्रत्याशी बनाया है लेकिन शर्मा की लोगों के साथ कोई मेलजोल नहीं है। यही नहीं आंनद शर्मा का कांगड़ा(Kangra) व चंबा(Chamba) जिला के साथ कोई नाता नहीं है। जबकि भाजपा ने इस संसदीय क्षेत्र से अपने धरती पुत्र को चुनाव(Election) मैदान में उतारा है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री(minister) रहते हुए आनंद शर्मा का कांगड़ा व जिला चंबा के लिए कोई दे नहीं रही।

हर्ष ने कहा कि सुक्खू सरकार(sukhu government) में चहेते विधायकों को कैबिनेट(cabinet) रैंक, सीपीएस तथा कुछ को चेयरमैन बना कर कैबिनेट रैंक रेवड़ियों की तरह बांटे लेकिन जनता की बारी आने पर पैसे का रोना रोने लगते। सांसद ने कहा कि सुक्खू सरकार ने अपने आसपास भ्रष्ट लोगों की जमानत जुटा रखी है। कुछ तो ऐसे हैं जिनके खिलाफ विजिलेंस(vigilance) व अन्य जांच एजेंसी(agency) जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें : आखिर क्यों चंबा में शेर आया, शेर आया गुंजा।

हर्ष महाजन ने विक्रमादित्य सिंह(Vikramaditya Singh) पर हमला बोलते हुए कहा कि एक माह पहले सुक्खू सरकार के खिलाफ रोष जताते हुए मंत्री पद से त्यागपत्र(resignation letter) दे दिया तो अब एक माह बाद सीएम के साथ गले मिल रहे हैं। प्रतिभा सिंह(Pratibha Singh) ने सुक्खू सरकार की कार्यशैली की पोल खोलकर रख दी थी। इस अनुभवहीन सरकार ने हिमाचल(Himachal) को विकास के मामले में बेहद पीछे कर दिया है।

ये भी पढ़ें : जीत को पक्का करने को बीजेपी ने यह फार्मूला अपनाया।

उन्होंने कहा कि जहां तक जिला चंबा क बात है सुक्खू ने अपने 15 के दौरान डल्हौजी(Dalhousie) व भरमौर(Bharmour) विधानसभा क्षेत्र से दूरी बनाए रखी। अब चुनाव में लोगों से वोट मांग रहे हैं। जिला चंबा का मेडिकल कॉलेज डाक्टरों व पैरा मेडिकल स्टॉफ की कमी से जुझ रहा है। 15 महिनों में कई डाक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ अपने तबादला करवा कर चले हुए है लेकिन उनके साथ दूसरा नहीं आया। कुछ विभाग अधिकारियों को तरस रहे हैं। कांगड़ा, हमीरपुर(Hamirpur) व बिलासपुर(Bilaspur) के अधिकारी चंबा का कार्यभार देख रहे है।

ये भी पढ़ें : सुक्खू सरकार पर हर्ष महाजन का बड़ा हमला।

महाजन ने कहा कि जिला चंबा में तबादला उद्योग(industry) फलफूल रहा है ऐसी जानकारी उन्हें मिली है। यह बेहद दुर्भाग्य की बात है। इससे पहले ऐसा देखने व सुनने को कभी नहीं मिला। जिला चंबा का विकास(Development) पूरी तरह से ठप्प पड़ा है तो केंद्रीय योजनाओं पर कांग्रेसी नेता अपना ठप्पा लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला चंबा के साथ सुक्खू सरकार ने जो भेदभावपूर्व रवैया बीते 15 माह में अनाए रखा उसका फल लोकसभा चुनाव(Lok Sabha Elections) में मिलेगा।

ये भी पढ़ें : चंबा में हर तरफ हर्ष ही हर्ष।

About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

Himachal News : सोनिया चुनाव लड़ती तो कांग्रेस को यह झटका देता – हर्ष महाजन

Update Time : 06:43:44 pm, Sunday, 12 May 2024

Harsh Mahajan Big Attack : हर्ष महाजन ने सीएम सुक्खू पर बड़ा हमला बोला है। चंबा दौरे पर बीजेपी सांसद हर्ष महाजन ने कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा व विक्रमादित्य पर भी निशाना साधा।

चंबा, ( विनोद ): हर्ष महाजन ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि कांग्रेस सोनिया गांधी को चुनाव लड़ती तो वह कांग्रेस(Congress) के चार और विधायकों को अपने साथ मिला लेते। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक क्रास(cross) वोटिंग कर रहें हैं इसकी जानकारी मिलने पर भी सीएम सुक्खू(CM Sukhu) ने अपनी अनुभवहिनता का परिचय दिया।

महाजन ने कहा कि कांग्रेस ने आनंद शर्मा(Anand Sharma) को प्रत्याशी बनाया है लेकिन शर्मा की लोगों के साथ कोई मेलजोल नहीं है। यही नहीं आंनद शर्मा का कांगड़ा(Kangra) व चंबा(Chamba) जिला के साथ कोई नाता नहीं है। जबकि भाजपा ने इस संसदीय क्षेत्र से अपने धरती पुत्र को चुनाव(Election) मैदान में उतारा है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री(minister) रहते हुए आनंद शर्मा का कांगड़ा व जिला चंबा के लिए कोई दे नहीं रही।

हर्ष ने कहा कि सुक्खू सरकार(sukhu government) में चहेते विधायकों को कैबिनेट(cabinet) रैंक, सीपीएस तथा कुछ को चेयरमैन बना कर कैबिनेट रैंक रेवड़ियों की तरह बांटे लेकिन जनता की बारी आने पर पैसे का रोना रोने लगते। सांसद ने कहा कि सुक्खू सरकार ने अपने आसपास भ्रष्ट लोगों की जमानत जुटा रखी है। कुछ तो ऐसे हैं जिनके खिलाफ विजिलेंस(vigilance) व अन्य जांच एजेंसी(agency) जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें : आखिर क्यों चंबा में शेर आया, शेर आया गुंजा।

हर्ष महाजन ने विक्रमादित्य सिंह(Vikramaditya Singh) पर हमला बोलते हुए कहा कि एक माह पहले सुक्खू सरकार के खिलाफ रोष जताते हुए मंत्री पद से त्यागपत्र(resignation letter) दे दिया तो अब एक माह बाद सीएम के साथ गले मिल रहे हैं। प्रतिभा सिंह(Pratibha Singh) ने सुक्खू सरकार की कार्यशैली की पोल खोलकर रख दी थी। इस अनुभवहीन सरकार ने हिमाचल(Himachal) को विकास के मामले में बेहद पीछे कर दिया है।

ये भी पढ़ें : जीत को पक्का करने को बीजेपी ने यह फार्मूला अपनाया।

उन्होंने कहा कि जहां तक जिला चंबा क बात है सुक्खू ने अपने 15 के दौरान डल्हौजी(Dalhousie) व भरमौर(Bharmour) विधानसभा क्षेत्र से दूरी बनाए रखी। अब चुनाव में लोगों से वोट मांग रहे हैं। जिला चंबा का मेडिकल कॉलेज डाक्टरों व पैरा मेडिकल स्टॉफ की कमी से जुझ रहा है। 15 महिनों में कई डाक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ अपने तबादला करवा कर चले हुए है लेकिन उनके साथ दूसरा नहीं आया। कुछ विभाग अधिकारियों को तरस रहे हैं। कांगड़ा, हमीरपुर(Hamirpur) व बिलासपुर(Bilaspur) के अधिकारी चंबा का कार्यभार देख रहे है।

ये भी पढ़ें : सुक्खू सरकार पर हर्ष महाजन का बड़ा हमला।

महाजन ने कहा कि जिला चंबा में तबादला उद्योग(industry) फलफूल रहा है ऐसी जानकारी उन्हें मिली है। यह बेहद दुर्भाग्य की बात है। इससे पहले ऐसा देखने व सुनने को कभी नहीं मिला। जिला चंबा का विकास(Development) पूरी तरह से ठप्प पड़ा है तो केंद्रीय योजनाओं पर कांग्रेसी नेता अपना ठप्पा लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला चंबा के साथ सुक्खू सरकार ने जो भेदभावपूर्व रवैया बीते 15 माह में अनाए रखा उसका फल लोकसभा चुनाव(Lok Sabha Elections) में मिलेगा।

ये भी पढ़ें : चंबा में हर तरफ हर्ष ही हर्ष।