EVM व VVPAT बारे स्वीप के तहत जानकारी दी

जिला के विभिन्न क्षेत्रों में यह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हो रहा

चंबा, ( रेखा शर्मा ):  EVM व VVPAT बारे स्वीप के माध्यम से जानकारी देकर मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रोत्साहित किया जा रहा है। सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा निर्वाचक भागीदारी जागरूकता कार्यक्रम” के तहत जिला के विभिन्न पोलिंग स्टेशनों में ईवीएम एवं मतदान जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है।

 

इसके माध्यम से लोग ईवीएम मशीन के माध्यम से मतदान करने की प्रक्रिया से संबंधित अपने सवालों के जवाब भी हासिल कर रहे है। स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए यह बात कही।

ये भी पढ़ें: जिला में यहां कांग्रेस हुई एकजुट।

 

सोमवार को जिला चंबा के विधानसभा क्षेत्र भटियात के तहत जंदरोग व चक्की चयूं क्षेत्र और विधानसभा क्षेत्र भरमौर के तहत धरेड़ी व बकान में स्वीप कार्यक्रम के तहत लोगों को मतदान के महत्व और EVM and VVPAT मशीन द्वारा मतदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई।

 

ये भी पढ़ें: जिला चंबा में चिट्टे के आरोप में युवक धरा।

उन्होंने कहा कि ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन के प्रशिक्षकों द्वारा ईवीएम से मतदान करने की प्रक्रिया और वीवीपैट के माध्यम से मतदान सत्यापन की प्रक्रिया बारे पूरी जानकारी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लोग इस जागरूकता कार्यक्रम में प्रति बेहद रुचि दिखा रहे हैं।