चंबा, ( विनोद ): हिमाचल के चंबा में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रविवार की सुबह 11 बजकर 22 मिनट पर जलजले की वजह से लोगों को भय की स्थिति का सामना करने को मजबूर होना पड़ा। प्रारंभिक सूचना के अनुसार भूकंप से जिला में किसी प्रकार की अप्रिय घटना के घटित होने का मामला सामने नहीं आया है। भूकंप का केंद्र पाकिस्तान से 26 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है। जिला प्रशासन ने सभी एसडीएम को भूकंप के कारण क्षेत्र में हुए नुक्सान की सूचना देने के निर्देश जारी किए है।
भूकंप का पहला झटका इतने बजे आया
जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह करीब 11 बजकर 22 मिनट पर लोग रविवार होने के चलते हर दिन के मुकाबले अपने घर में आराम फरमा रहे थे तो अचानक से धरती के अंदर कंपन महसूस की। इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता भूकंप की तीव्रता बढ़ने से उन्हें यह समझने में देर नहीं लगी कि चंबा में भूकंप (Earthquake) ने एक बार फिर से हलचल हो रही है। लोग इस बारे में एक-दूसरे से बात करने लगे।
ये भी पढ़ें: चंबा में भूकंप, इतनी रही तीव्रता।
इस कारण लोग घरों से बाहर निकले
एक के बाद एक भूकंप के तीन झटके महसूस होने पर लोग अपने घरों से बाहर निकले। भूकंप से सहमे लोगों को उस वक्त राहत मिली जब भूकंप के ये झटके महज 20 से 25 सेकंड तक ही रहे। अनुमान के अनुसार भूकंप की रेक्टर स्केल (richter scale) पर तीव्रता 3 से 4 के बीच रही। लोग इस भूकंप से काफी देर तक सहमे रहे लेकिन कुछ देर के बाद स्थिति सामान्य होने पर हर किसी ने राहत भरी सांस ली।
ये भी पढ़ें: यहां उड़ रही वन कानूनों की धज्जियां।
भूकंप की दृष्टि से जोन-5 में शामिल
गौरतलब है कि जिला चंबा भूकंप की दृष्टि से जॉन 5 में शामिल है जिस वजह से जिला चंबा में अक्सर भूकंप के झटके महसूस होते रहते हैं। इससे पूर्व बीते मार्च माह में 20 व 21 तारीख को जिला चंबा में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। डीसी चंबा अपूर्व देवगन का कहना है कि रविवार सुबह आए भूकंप के झटकों की वजह से जिला चंबा में किसी प्रकार की अप्रिय घटना के घटित न होने की सूचना प्राप्त हुई है।