25 वर्षीय युवक नशा तस्करी के आरोप में धरा,NDPS का मामला दर्ज, पहले भी यहां का युवक पकड़ा गया है

चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा का 25 वर्षीय युवक नशा तस्करी के आरोप में धरा गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अभिषेक यादव ने की। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की तह तक जाने में जुट गया है।

 

युवक नशा तस्करी के आरोप में धरा,NDPS का मामला दर्ज

NDPS मामले में धरा आरोपी

 

जानकारी के अनुसार जिला चंबा के पुलिस थाना चुवाड़ी के दायरे में आने वाले तुन्नुहट्टी-ककीरा मार्ग पर नशा तस्करी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की जब उक्त मार्ग पर पुलिस गश्त पर थी। पुलिस को सामने देखकर युवक घबराया और संदिग्ध हरकतों को अंजाम दिया। उसकी संदिग्ध हरकतों को भांपते हुए पुलिस ने आरोपी को दबौच कर उससे पूछताछ की।

 

ये भी पढ़ें: जिंदा जले 3 बेजुवान।

 

पुलिस की पूछताछ व जांच प्रक्रिया के दौरान आरोपी युवक के कब्जे से पुलिस को 10.14 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी से पूछता की तो उसने अपनी पहचान आकाश कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी धोबी मोहल्ला डाकघर बनीखेत तहसील डलहौजी के रुप में बताई। पुलिस थाना चुवाड़ी में आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

 

ये भी पढ़ें: गाड़ी गिरी 7 साल के बच्चे सहित 5 घायल।

 

गौरतलब है कि इसी क्षेत्र का एक अन्य युवक कुछ दिन पहले ही चिट्टा संग गिरफ्तार हुआ था। तो वहीं, बीते दिनों आम आदमी पार्टी के राज्य प्रवक्ता ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री हिमाचल को चिट्ठी लिखकर डलहौजी विधानसभा क्षेत्र में नशे का कारोबार के फेले जाल के बारे में कहा था। ऐसे में उक्त क्षेत्र का एक के बाद एक युवक का नशे की तस्करी के आरोप में पकड़ा जाना कहीं न कहीं आम आदमी पार्टी द्वारा लिखे गए पत्र में कहीं न कहीं सत्यता है।

 

ये भी पढ़ें: जिला चंबा से जुड़े अपराध के समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लीक करे।