volero नाले में गिरी, चालक की मौत

गाड़ी चालक ने मेडिकल कॉलेज टांडा में दम तोड़ा

चंबा, (विनोद): जिला चंबा में एक volero नाले में गिरी। इस वाहन दुर्घटना में चालक की मौत हो गई है। सूचना मिलने पुलिस ने मौक पर पहुंच अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया। मामले की पुष्टि डीएसपी मुख्यालय अभिमन्यु वर्मा ने की।
जानकारी के अनुसार सोमवार को एक बोलेरो गाड़ी नंबर एचपी-73-3467 जब कुठेड़-मरौर रोड़ पर जा रही थी तो गड्ढ़ा नाला नामक स्थान पर दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से करीब 70 मीटर नीचे नाले में जा गिरी।
ये भी पढ़ें………. विधानसभा उपाध्यक्ष पर किसने अदालत में केस किया?
जब यह बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हुई तो उस समय उसे 55 वर्षीय जगदीश चंद पुत्र बिट्टू राम निवासी प्यूहरा उपतहसील धरवाला चला रहा था। वह इस वाहन दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया जिस कारण उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा पहुंचाया गया।
ये भी पढ़ें…………..सदर विधायक चंबा पवन नैयर अब यह बोले!
मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा में उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत को नाजुक पाते हुए मेडिकल कॉलेज टांडा रैफर कर दिया गया जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

डीएसपी मुख्यालय अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टि के आधार पर पुलिस ने मृतक वाहन चालक के खिलाफ तेज रफ्तार व लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *