×
2:57 am, Friday, 4 April 2025

Alto K10 Car में सवार चंबा का युवक चिट्टा सहित पकड़ा

चंबा पुलिस के एसआईयू सैल ने 24 घंटे में दूसरा मामला पकड़ा

 

चंबा, (विनोद): Maruti Suzuki Alto K10 Car में सवार चंबा का युवक चिट्टा सहित पकड़ा गया है। पुलिस थाना चंबा में आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। इस काम के लिए इस्तेमाल की गई कार को भी पुलिस कब्जे में ले लिया गया है। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अभिषेक यादव ने की।

 

जानकारी के अनुसार पुलिस का एसआईयू सैल चंबा ने शनिवार की रात को पठानकोट-चंबा एनएच-154ए मार्ग के परेल के पास नाका लगाया हुआ था। नाके के दौरान पठानकोट की तरफ से काले रंग की एक K10 Car नंबर PB08CY9989 आई। पुलिस ने उक्त कार को जांच के लिए रुकवाया।

 

ये भी पढ़े: चरस संग यहां पकड़े गए चंबा के दो युवक।

 

गाड़ी में सवार युवक से पुलिस ने पूछताछ की। शंका के आधार पर पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो कार की पिछली सीट के नीचे रखा चिट्टा बरामद पाया। वजह करने पर वह 2.22 ग्राम निकला। पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान मोहम्मद शाहिद पुत्र अब्दुल क्यूम निवासी गांव सुरंगानी तहसील सलूणी के रूप में बताई।

 

ये भी पढ़ें: चंबा में चिट्टे के साथ महिला पकड़ी।

 

पुलिस थाना चंबा में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। युवक को गिरफ्तार किया तो कार को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। आरोपी को रविवार अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। पुलिस की माने तो वह इस पूरे मामले की तह तक जाने का प्रयास करेगी जिसके लिए वह आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेजने का आदालत से आग्रह करेगी।
About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

Alto K10 Car में सवार चंबा का युवक चिट्टा सहित पकड़ा

Update Time : 09:52:14 am, Sunday, 9 October 2022

चंबा पुलिस के एसआईयू सैल ने 24 घंटे में दूसरा मामला पकड़ा

 

चंबा, (विनोद): Maruti Suzuki Alto K10 Car में सवार चंबा का युवक चिट्टा सहित पकड़ा गया है। पुलिस थाना चंबा में आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। इस काम के लिए इस्तेमाल की गई कार को भी पुलिस कब्जे में ले लिया गया है। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अभिषेक यादव ने की।

 

जानकारी के अनुसार पुलिस का एसआईयू सैल चंबा ने शनिवार की रात को पठानकोट-चंबा एनएच-154ए मार्ग के परेल के पास नाका लगाया हुआ था। नाके के दौरान पठानकोट की तरफ से काले रंग की एक K10 Car नंबर PB08CY9989 आई। पुलिस ने उक्त कार को जांच के लिए रुकवाया।

 

ये भी पढ़े: चरस संग यहां पकड़े गए चंबा के दो युवक।

 

गाड़ी में सवार युवक से पुलिस ने पूछताछ की। शंका के आधार पर पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो कार की पिछली सीट के नीचे रखा चिट्टा बरामद पाया। वजह करने पर वह 2.22 ग्राम निकला। पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान मोहम्मद शाहिद पुत्र अब्दुल क्यूम निवासी गांव सुरंगानी तहसील सलूणी के रूप में बताई।

 

ये भी पढ़ें: चंबा में चिट्टे के साथ महिला पकड़ी।

 

पुलिस थाना चंबा में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। युवक को गिरफ्तार किया तो कार को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। आरोपी को रविवार अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। पुलिस की माने तो वह इस पूरे मामले की तह तक जाने का प्रयास करेगी जिसके लिए वह आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेजने का आदालत से आग्रह करेगी।