राजकीय महाविद्यालय चम्बा में मेधावी विद्यार्थी सम्मानित हुए। श्रीनिवास रामनुजन विद्यार्थी डिजिटल योजना के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के मेरिट में आये मेधावी छात्रों के लिए टेबलेट वितरण समारोह का आयोजित हुआ। चम्बा सदर विधायक नीरज नैय्यर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कॉलेज के प्रोफेसर अविनाश ने यह जानकारी दी।
सदर विधायक चंबा नीरज नैयर ने कहा कि यह योजना मेधावी छात्रों के लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होने वाली है। यह योजना हिमाचल प्रदेश की दूरदर्शी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जिससे पूरे हिमाचल में स्कूल व महाविद्यालय के लगभग 20 हजार विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं।
ये मेधावी सम्मानित हुए
टेबलेट विजेताओं राजकीय महाविद्यालय चम्बा, तेलका, चुवाड़ी, लिहल, भरमौर, सिहुंता, डी ए वी बनीखेत में काजल देवी, शिल्पा, नेहा कुमारी, किरन शर्मा, कमलेश कुमारी, ललिता शर्मा, जया देवी, कामिनी देवी, शिवानी, शिवानी ठाकुर, डाली देवी, जायत्री, रज्जु बेगम, मानिशा देवी, साक्षी अविनाशी, अंजलि देवी, गुरप्रीत कौर, रीता देवी, वैशाली शर्मा, ऋषि कौशल, संदीप कुमार, अनीता, दिव्या शर्मा, वामीका नय्यर, गीतांजलि ठाकुर, विक्रांत गुलेरिया, साक्षी ठाकुर, बबिता देवी, दीक्षा क टेबलेट देकर सम्मानित किया गया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर प्रोफेसर पी सी आर नेगी, डॉ मनेश शर्मा,डॉ पूनम, डॉ चमन,प्रोफेसर अविनाश,डॉ शैली महाजन,प्रोफेसर सुमित, प्रो. शिवानी,पंकज,डॉ संतोष,नवनीत,संजीव,प्रो.पूर्णिमा,विजय, अनित, डॉ सुनील, डॉ कुलदीप, अमिता, आशा, अंकिता, केवल, प्रो.शिल्पा, अधीक्षक ग्रेड 1 मोनिका ठाकुर, हितेश सलवानिया इत्यादि उपस्थित रहे।