chamba big news : चंबा में अवैध शराब तस्करी की बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने होंडा सिटी कार से 9 पेटी अवैध शराब पकड़ी है। पंजाब मार्का वाली शराब सहित कार को पुलिस ने कब्जे में लेकर मामला दर्ज किया। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की।
चंबा, ( विनोद ) : Himachal police ने जिला चंबा में रविवार शाम को पंजाब मार्का की अवैध शराब(illicit liquor) लेकर आ रही एक कार को अपने कब्जे में लिया है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना चंबा में शराब तस्करी का मामला दर्ज किया गया है। मामले की एसपी चंबा अभिषेक यादव ने पुष्टि की।
जानकारी के अनुसार रविवार को Anti Hume Traffic Unit चंबा ने चंबा-चुवाड़ी-जोत मार्ग पर पुलिस नाका लगाया हुआ था। नाके के दौरान वहां से गुजरने वाले वाहनों की नियमित जांच प्रक्रिया को अंजाम दिया जा रहा था। इसी दौरान एक होंडा सीटी कार नंबर एचपी 39F-5586 आई। जिसे जांच के लिए रोका गया।
पुलिस ने कार की तलाशी लेनी चाही तो कार चालक ने तलाशी देने से मना किया जिसके चलते पुलिस को शंका हुई। पुलिस ने वहां से गुजर रही एक अन्य कार को रूकवा कर उसके चालक को Honda City कार के मालिक की मंशा को बताते हुए मारूती कार चालक की मौजूदगी में तलाशी लेने की मंशा जताई।
मारूती कार चालक ने पुलिस का सहयोग करते हुए खुद को साक्षी बनाने में हामी भरी जिसके बाद पुलिस ने होंडा सीटी कार की डिक्की खोली तो वह पूरी तरह से अवैध शराब की खेप के साथ भरी हुई पाई। पुलिस ने डिक्की में रखी अवैध शराब की पेटियों को बाहर निकाला तो वह कुल 9 पेटी पाई गई।
ये भी पढ़ें : चंबा में यह सरकारी योजनाओं नेताओं की उपेक्षा का शिकार।
जांच करने पर यह पंजाब मार्का शराब पाई गई। पुलिस ने कार चालक से अवैध शराब को लेकर पूछताछ की तो वह कुछ नहीं बता पाया। पुलिस ने कार चालक आरोपी अजय कुमार पुत्र सोभिया राम निवासी गांव लुड्डू तहसील चंबा के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। पकड़ी गई शराब अंग्रेजी व कंट्री लिकर पाई गई। पुलिस मामले की तह तक जाने में जुट गई है।
ये भी पढ़ें : ऊना बस में सवार चंबा के यात्री से चिट्टा बरामद।