• No categories
  • No categories
Tragic Incident in salooni Young Girl Found Hanging in room

सलूणी की युवती ने परीक्षा में फेल होने के भय से फंदा लगाया

Tragic Incident in salooni : हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के उपमंडल सलूणी में जमा दो की एक छात्रा ने पंखें से झूल कर अपनी जान दे दी। परीक्षा नहीं देने की वजह से वह तनाव में चल रही थी जिसके चलते उसने यह कमद उठाया। चंबा, ( विनोद ) : जिला चंबा के विधानसभा क्षेत्र dalhousie के दायरे में आने वाले सलूणी उपमंडल में एक छात्रा ने परीक्षा न देने की वजह से फेल होने की आशंका के तनाव से ग्रस्त होकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस कार्रवाई अमल में लाई। इस दुखद घटना के बारे में पता चलने पर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने मामले की जांच प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाया तो घरवालों ने पुलिस ब्यान में बताया कि छात्रा जमा दो कक्षा में पढ़ रही थी। करीब दो माह पूर्व एक हादसे में उसकी एक बाजू फ्रेक्चर हो गई थी जिस वजह से वह परीक्षा नहीं दे पाई थी। परिणामस्वरूप परीक्षा में फेल होने का डर पैदा हो गया था। मानसिक...

Continue reading

historical heritage Chamba Chowgan in danger news

चंबा में जल शक्ति विभाग के खिलाफ लोगों में भारी रोष

historical heritage Chamba Chowgan : ऐतिहासिक धरोहर की सूची में चंबा चौगान शामिल है, लेकिन इस वजूद को लेकर समय-समय पर खतरा पैदा किया गया। एक बार फिर ऐसी स्थिति बनती नजर आने लगी है, परंतु अपनी इस धरोहर को बचाने के लिए चंबा के नागरिक एकजुट होने लगे है। चंबा, ( विनोद ) : चंबा चौगान को चंबा का दिल कहा जाता है। ऐतिहासिक चंबा नगर की खूबसूरती में चार चांद लगाने वाले चौगान भाग-2 में जल शक्ति विभाग ने एक स्ट्रक्चर निर्माण किया है जो चंबा वासियों की आंख को खटक गया है। यही वजह है कि इसके खिलाफ चंबा के प्रबुद्ध नागरिकों ने मोर्चा खोल दिया है। प्रबुद्ध नागरिकों की सूची में प्रख्यात चित्रकार पद्मश्री विजय शर्मा का नाम शामिल है। उन्होंने jal shakti विभाग के इस कारनामे के खिलाफ उच्च न्यायालय जाने तक की बात कह डाली है। शर्मा ने कहा कि वह इस बात को हरगिज बर्दाश्त नहीं करेंगे कि कोई चंबा की ऐतिहासिक धरोहर के साथ खिलवाड़ करे। चित्रकार विजय शर्मा ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर अगर जिला प्रशासन या संबंधित विभाग चौगान-2 में बने...

Continue reading

Medical College Chamba Big achievement

मेडिकल कॉलेज चंबा ने बनाया नया रिकॉर्ड, एक साथ बदले दो घुटने

Medical College Chamba Big achievement : मेडिकल कॉलेज चंबा ने इतिहास रच डाला। उसने कनाडा एनआरआई रोगी के खराब दोनों घुटने बदले। मेडिकल कॉलेज चंबा में पहली बार इस तरह के ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है। चंबा, ( विनोद ): अक्सर अपनी कमियों की वजह से मेडिकल कॉलेज चंबा लोगों की नराजगी का केंद्र बना रहता है लेकिन यहां तैनात डॉक्टरों ने knee replacement करके प्रशंसा के पात्र बने हुए है। उनके काम की हर तरफ सराहना हो रही है। इसकी वजह यह है कि मेडिकल कॉलेज चंबा के आर्थों विभाग ने अन्य विभागों के सहयोग से सफलतापूर्वक खराब घुटनों को बदलने में कामयाबी हासिल की है। ऐसा पहली बार हुआ है कि एक ही रोगी के दोनों खराब घुटने एक साथ सफलतापूर्वक बदल दिए। Canada से आई 60 वर्ष से ऊपर आयु की महिला के दोनों घुटने खराब हो चुके थे जिस वजह से उसे चलने फिरने में बेहद दिक्कत पेश आती थी। निजी अस्पताल की बजाए सरकारी मेडिकल काॅलेज में surgery करवानेे का फैसला लिया और इसके लिए मेडिकल कॉलेज चंबा के डॉक्टरों पर भरोसा जताया। रोगी के विश्वास पर...

Continue reading

security guards Recruitment in Chamba

जिला चंबा के युवाओं को चंडीगढ़ व हिमाचल में हैंडसम सैलरी की नौकरी का मौका

security guards Recruitment in Chamba : जिला चंबा के युवाओं को चंडीगढ़ व हिमाचल में हैंडसम सैलरी की नौकरी का मौका मिलने जा रहा है। सिक्योरिटी गार्ड के 100 पदों को भरने की प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाया जाएगा। चंबा, ( विनोद ) : जिला चंबा के बेरोजगार युवाओं को हिमाचल व चंडीगढ़ में हैंडसम सैलरी के साथ नौकरी करने का मौका मिलने जा रहा है। वीरवार यानी 21 नवंबर को जिला रोजगार कार्यालय बालू में कैंपस इंटरव्यू को अंजाम दिया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी अरविंद चौहान ने बताया कि हिमाचल के जिला बिलासपुर की एक निजी कंपनी द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के 100 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया को आयोजित करने जा रही है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से हिमाचल के विभिन्न जिलों व केंद्र शासित राज्य चंडीगढ़ में नौकरी करने का जिला चंबा के युवाओं के लिए सुनहरा मौका मिलने जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए 10 या इससे अधिक कक्षा पास किए अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं तो साथ ही आवेदनकर्ता की आयु 19 वर्ष से कम व 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Continue reading

tragic car accident in Bharmour, 3 people died, 2 injured

भरमौर-भरमाणी मार्ग पर भीषण कार हादसा, 3 लोग मरे 2 घायल

tragic car accident in Bharmour : जिला चंबा के भरमौर में भीषण कार हादसा हुआ जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की जान गई। कार में सवार दो लोग घायल हुए है जिनका उपचार चला हुआ है। मरने वालों में दो भाई तो एक दंपत्ति शामिल है। पुलिस कार दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। चंबा, ( विनोद ) : सोमवार की आधी रात को भरमौर-भरमाणी मार्ग पर एक कार एक्सीड़ेट की घटना घटी जिस वजह समूची भरमौर घाटी में शौक की लहर दौड़ गई। यह आल्टो कार दुर्घटना भरमौर-भरमाणी मार्ग पर सावनपुर के पास घटी। कार में सवार एक ही परिवार को 3 लोगों की मौत हो गई। कार में सवार 2 अन्य लोग घायल हुए। कार सवार घायलों को उपचार के लिए भरमौर अस्पताल लाया गया जहां से एक को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर किया गया। कार हादसे में मरने वालों में दो भाई व एक पति-पत्नी शामिल है। मृतकों की पहचान विजय कुमार पुत्र धर्म सिंह, तृप्ता देवी पत्नी विजय कुमार और कमलेश कुमार पुत्र धर्म सिंह गांव संचूई भरमौर के रूप में हुई है।

Continue reading

Big success in Chamba

चंबा में पुलिस को बड़ी कामयाबी, निजी बस यात्री से चरस बरामद

Big success in Chamba : जिला चंबा में बस यात्री से चरस बरामद की गई है। आरोपी युवक के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। चंबा,( विनोद ): जिला चंबा में उस वक्त पुलिस को चरस की बड़ी खेप पकड़ने में बड़ी कामयाबी मिली जब पुलिस ने चंबा-तीसा मार्ग पर गुणूनाला के पास नाका लगाया हुआ था। पुलिस ने चरस के आरोप में एक बस यात्री को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ Narcotic Drugs Act के तहत Police Station Chamba में केस दर्ज किया।   जानकारी के अनुसार पुलिस थाना चंबा की एक पुलिस टीम ने चंबा-तीसा मार्ग पर गुणूनाला के पास नाका लगाया हुआ था। वहां से गुजरने वाले वाहनों की नियमित जांच प्रक्रिया अमल में लाई जा रही थी। चांजू-चंबा बस रूट पर चलने वाली निजी हुसैन बस को जांच के लिए रोका गया। पुलिस बस की जांच प्रक्रिया में जुटी थी तो बस में सवार एक युवक बुरी तरह से घबरा गया। पुलिस ने उसकी संदिग्ध हरकतों को भांपते हुए उससे पूछताछ की तो वह और भी घबरा गया। शंका होने पर...

Continue reading

Namo Drone Didi yojana in Chamba

चंबा का खुशहाल होगा किसान, खेतों में ड्रोन इस तरह करेगा काम

Namo Drone Didi yojana in Chamba : चंबा में नमो ड्रोन दीदी योजना से खेतों में ड्रोन उड़ते नजर आए। इस योजना से जिला चंबा का खुशहाल होगा किसान। जिला चंबा के किसानों को मूल्य का 20 प्रतिशत ही अदा करना होगा। चंबा, ( विनोद ) : जल्द ही जिला चंबा के खेतों पर ड्रोन उड़ते हुए नजर आएंगे क्योंकि मनो ड्रोन दीदी योजना के तहत जिला चंबा की इच्छुक महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को 80 प्रतिशत अनुदान पर ड्रोन मुहैया करवाए जाएंगे। इन ड्रोन के माध्यम से किसान खेतों में खाद व रसायन स्प्रे करने के काम को बेहद कम मेहनत व कम समय में अंजाम दे सकेंगे। यह जानकारी कृषि उप निदेशक चंबा डॉ कुलदीप धीमान ने बताया कि ड्रोन खरीदने से पहले इच्छुक स्वयं सहायता समूहों के दो सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिसमें से एक को ड्रोन दीदी पायलट और दूसरी सदस्य को ड्रोन सहायक का प्रशिक्षण दिया जायगा। डॉ कुलदीप धीमान ने कहा कि आजकल की युवा पीढ़ी रोजगार की तलाश में शहर की ओर जा रही है और गांव में खेती के कार्यों के लिए मजदूर मिलना बहुत मुश्किल हो गया...

Continue reading

Big Break Dalhousie Ankit Arora performance analyst in bcci

डल्हौजी के अंकित अरोड़ा bcci के परफार्मेंस एनालिस्ट चयनित

Big Break Dalhousie Ankit Arora : पर्यटन नगरी डल्हौजी के अंकित अरोड़ा को बीसीसीआई ने सीनियर Women T-20 चैलेंजर प्रतियोगिता में टीम डी के साथ पर परफॉर्मेंस एनालिस्ट की कमान सौंपी है। चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा के डल्हौजी उपमंडल के अंकित अरोड़ा प्रतियोगिता में परफार्मेंस एनालिस्ट के तौर पर कार्य करते हुए सीनियर Women T-20 चैलेंजर प्रतियोगिता की सारी परफॉर्मेंस, वीडियो मॉनिटरिंग और वीडियो एनालाइजिंग का कार्य देखेंगे। यह प्रतियोगिता 15 नवंबर से झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के रांची में शुरू हुई है, जो कि आगामी 27 नवंबर तक चलेगी।  अंकित की बात करें तो इससे पूर्व अंकित वर्ष 2010 से बीसीसीआई के सीनियर वीडियो एनालिस्ट के तौर सेवाएं देने के बाद 2019 से एचपीसीए में टीम एनालिस्ट के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं। एक बार फिर BCCI ने अंकित को एक बड़ा जिम्मा सौंपा है। अपनी इस उपलब्धि पर अंकित गदगद है। गौरतलब है कि अंकित जिला चंबा व हिमाचल प्रदेश के ऐसे पहले Performance Analyst बन गए हैं, जिन्हें यह जिम्मेवारी मिली है। इस पर एचपीसीए के अपैक्स मेंबर मनुज शर्मा, हरमीत भटियानी, कुलदीप, विनोद कुमार, धर्म चंद,...

Continue reading

due to falling in Ravi river in Chamba,1 person dead

दुखद हादसा : चंबा में रावी नदी में गिरकर एक व्यक्ति की मौत

due to falling in Ravi river in Chamba : रविवार को जिला चंबा में एक दुखद दुर्घटना घटी जिसमें एक व्यक्ति की रावी नदी में गिरने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पुलिस कार्रवाई अमल में लाई। चंबा, ( विनोद ): भरमौर की life line कहे जाने वाले पठानकोट चंबा भरमौर नेशनल हाईवे पर दुर्गेठी के पास धाई देवी में एक व्यक्ति की रावी नदी गिरने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकाल कब्जे में लिया। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और सोमवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।  जानकारी के मुताबिक उक्त व्यक्ति क्षेत्र में निर्माणाधीन सड़क निर्माण कार्य में लगा था। मृतक व्यक्ति अपने साथियों सहित पिछले कल यानी शनिवार को काम समाप्त होने के बाद अपने क्वार्टर की तरफ जा रहा थे। रास्ते से गुजरते हुए अचानक पैर फिसलने की वजह से सड़क से नीचे रावी नदी में जा गिरा, मगर उसके साथियों को कोई भी भनक नहीं लगी। उसके साथियों ने जब...

Continue reading

Pangi student wins national competition 2024

कामयाबी : पांगी की छात्रा national competition 2024 विजेता

Pangi student wins national competition :  हिमाचल के चंबा जिला के पांगी की छात्रा ने national competition 2024 जीत हिमाचल व जिला चंबा का नाम रोशन किया है। उड़ीसा के भुवनेश्वर में यह राज्यस्तरीय प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें इस होनहार छात्रा ने प्रथम स्थान हासिल किया। चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा की जनजातीय पांगी घाटी के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पांगी की दसवीं कक्षा की छात्रा कृतिका ने बड़ी सफलता हासिल कर न सिर्फ अपने स्कूल व जिला का नाम देशभर में रोशन किया बल्कि पूरे देश में हिमाचल को गौरवान्वित किया है। इस होनहार छात्रा की कामयाबी से जिला चंबा में खुशी की लहर है तो साथ ही लोग उसकी कामयाबी पर बधाई दे रहे हैं। देश के राज्य उड़ीसा के भुवनेश्वर में आयोजित पाँचवें राष्ट्रीय सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं कला उत्सव-2024 में प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह उत्सव 12 नवंबर से 15 नवम्बर, 2024 तक राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति नई दिल्ली और जनजातीय विकास विभाग, उड़ीसा के तत्वावधान में आयोजित किया गया था। कृतिका ने हिमाचल प्रदेश के परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ शर्मा के जीवन पर आधारित एकांकी नाटक में...

Continue reading

job opportunities in Sukhu Cabinet

सुक्खू कैबिनेट की बैठक में नई नौकरियों काे हरी झंडी मिली

Job Opportunities in Sukhu Cabinet : शनिवार को सुक्खू कैबिनेट की बैठक में कई पदों को भरने की मंजूरी दी गई तो साथ ही कुछ कर्मचारी वर्गों को आर्थिक लाभ देने का फैसला लिया गया। इस दिशा में कैबिनेट बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। चंबा, ( विनोद ): हिमाचल मंत्रिमंडल ने PWD में तैनात मल्टी टास्क वर्करों का मानदेय 4,500 से 5,000 रुपये करने को मंजूरी दी। मंत्रिमंडल ने राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना-2023 को लागू करने को मंजूरी प्रदान की। इसके तहत विभिन्न सरकारी विभागों से सम्बद्ध ई-टैक्सी मालिकों को न्यूनतम 50 हजार रुपये किराया प्रदान करना सुनिश्चित किया जाएगा। बैठक में डॉ. राधाकृष्णन Government Medical College, हमीरपुर में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों के 30 पद तथा सहायक स्टाफ के 326 पद सृजित कर भरने का भी निर्णय लिया गया। डॉ. राधाकृष्णन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, हमीरपुर में एक नई पुलिस चौकी खोलने तथा विभिन्न श्रेणियों के सात पदों के सृजन तथा भरने को भी मंजूरी प्रदान की गई। बैठक में मत्स्य विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 28 पद भरने को मंजूरी प्रदान की गई। मंत्रिमंडल ने राज्य कर एवं आबकारी...

Continue reading

BJP MP Harsh Mahajan Criticizes Congress Government

सांसद हर्ष महाजन का बड़ा दावा, हिमाचल सरकार आज भी गिर सकती

BJP MP Harsh Mahajan Criticizes Congress : CPS निष्कासन के बाद हिमाचल की राजनीति फिर से गर्माने लगी है। बीजेपी राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल कांग्रेस सरकार को आज भी गिरा सकते है। हिमाचल के कांग्रेस गुटों में बंटी हुई है। चंबा, ( विनोद ) : हिमाचल की राजनीति एक बार फिर से गर्मा गई है। भाजपा ने एक बार फिर से हिमाचल की कांग्रेस सरकार के गिरने का दावा किया है। भाजपा के राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन का कहना है कि सीपीएस की तैनाती के परिणाम को कांग्रेस जानती थी लेकिन चूंकि प्रदेश में कांग्रेस गुटों के बंटी हुई है इसलिए गुटबाजी की चिंगारी को बुझाने के लिए सीपीएस तैनात किए गए। राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने कहा कि कांग्रेस ने CPS के अलावा दूसरे विधायकों को भी कैबिनेट रेंक दिए है। ये सभी लाभ के पद हैं। ये विधायक अनसीट होंगे। इससे इनकी सीटों पर दोबारा उप चुनाव(by-election) तय है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के कई विधायक भाजपा के संपर्क में भी है। हर्ष महाजन ने कहा कि अब फैसला...

Continue reading

Developed India Hosted in Pangi

पांगी कॉलेज में ‘ विकासित भारत @2047’ पर संगोष्ठी का आयोजन

Developed India Hosted in Pangi : राजकीय महाविद्यालय पांगी में विकसित भारत @2047 के उपलक्ष्य पर दो दिवसीय संगोष्ठी आयोजित हुई। आवासीय आयुक्त पांगी रमन घरसंगी मुख्य अतिथि रहे। चंबा, ( विनोद ): Pangi College में विकसित भारत @2047 के उपलक्ष्य पर दो दिवसीय संगोष्ठी आयोजित हुई। आवासीय आयुक्त(Residential Commissioner) पांगी रमन घरसंगी मुख्य अतिथि रहे। संगोष्ठी के पहले दिन 6 सत्र हुए जिसमें पहले सत्र में सेवानिवृत पी.एल.ठाकुर जी ने पांगी घाटी(Pangi Valley) के युवाओं का विकसित भारत में योगदान पर अपने विचार रखे और युवाओं को नवाचारों  और कौशल अर्जित करने पर युवाओं को प्रेरित किया गया। दूसरे सत्र में अध्यापक सुरेंद्र शर्मा ने विकसित भारत में जनजातियों का योगदान और समस्याओं पर विचार रखे और developed india 2047 के लिए भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना की पहल और भारत को 30 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था(economy) बनाने और युवाओं को अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए मात्र कौशल अर्जित तक ही नहीं बल्कि नीति निर्माण में भी अपनी भूमिका निभानी पड़ेगी और उन्होंने युवाओं को अपने विचार Mygov.In website पर अपने विचार भेजने बारे बताया। तीसरा सत्र state award प्राप्त...

Continue reading

chasak road fitness test successful HRTC bus soon

पांगी का चसक गांव में दौड़ेगी HRTC बस, road fitness test सफल

chasak road fitness test successful : हिमाचल की पांगी घाटी के चसक गांव में HRTC की बस सेवा शुरू होने की उम्मीद जगी है। समुद्र तल से 9 हजार फुट ऊंचाई वाले इस गांव में रहने वालों की वर्षों पुरानी उम्मीद पूरा होने की आस जगी है। चंबा, ( विनोद ): हिमाचल की पांगी घाटी का अति दुर्गम गांव चसक HRTC बस सेवा से जुड़ने जा रहा है। इसकी उम्मीद उस वक्त पूरी होती नजर आई जब एचआरटीसी बस सेवा का परीक्षण सफल रहा । हिमाचल की जनजातीय घाटी के इस गांव में रहने वाले लोग इस बात को लेकर बेहद प्रसन्न है। हो भी क्यों न इसके लिए उन्होंने वर्षों को इंतजार जो किया है। आज का दौर भले डिजिटल(digital) या जेट एयरवेज का युग कहा जाए लेकिन यह कड़वी सच्चाई है कि आज भी देश के आकांक्षी जिलों की सूची(List of Aspirational Districts) में शामिल हिमाचल का एकलौता जिला चंबा के कई गांव आज तक बस सुविधा को तरस रहे हैं।  इस सूची में समुद्र तल से 9 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित जिला...

Continue reading

Tipper bike Collision in Chamba

चंबा-साहू मार्ग पर दर्दनाक हादसा में बाइक राइडर की मौत

tipper bike collision in chamba : चंबा-साहू मार्ग पर दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें बाइक राइडर की मौत हो गई। यह दुर्घटना चंबा का भूरी सिंह पावर हाउस के पास घटी।  चंबा, ( विनोद ) : गुरुवार को चंबा-साहू मार्ग पर bike के टिप्पर से टकराने के कारण राइडर की मौत हो गई। मृतक की पहचान मोनू पुत्र स्व. पुन्नू राम वासी गांव झिकडू पोस्ट आफिस साहो के तौर पर की गई है, जोकि private iti का प्रशिक्षु था। पुलिस ने शव का मेडिकल कालेज चंबा में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार झिकडू गांव का मोनू गुरुवार दोपहर बाद आईटीआई से छुट्टी होने के बाद मोटरसाइकल के जरिए घर को वापिस लौट रहा था। इसी दौरान power house के समीप विपरीत दिशा से आ रहे टिप्पर से जा टकराया। परिणामस्वरूप मोनू की मौके पर ही मौत हो गई। मोटरसाइकिल के tipper से टकराने के बाद युवक की मौत के चलते मार्ग पर वाहनों का लंबा जाम लग गया। घटना की सूचना पाते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस की ओर से सूचित किए जाने पर मृतक के पारिवारिक सदस्य भी घटनास्थल...

Continue reading

Woman dies in Chamba hit by stone

जिला चंबा में मवेशी चराते समय महिला की पत्थर लगने से मौत हुई

Woman dies in Chamba hit by stone : जिला चंबा में एक अप्रिय घटना घटी जब मवेशियों को चराते समय एक महिला की पत्थर लगने से मौत हो गई। इस घटना ने एक परिवार पर दुखों का पहाड़ गिराने का काम किया। चंबा, ( विनोद ): चंबा उपमंडल के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत रजेरा में बुधवार को एक दुखद (tragic) घटना घटी। एक महिला को मवेशी चराते समय दर्दनाक मौत मिली। इससे पहले कि कोई होनी की चाल को समझ पाता, एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पहाड़ी से गिरा पत्थर एक परिवार को ऐसे जख्म देने का काम कर गया जो कभी भी भरने वाला नहीं है। परिवार के सदस्यों का क्या पता था कि बुधवार को दिन उनके परिवार के एक सदस्य के जीवन पर भारी पड़ने वाला है। सुबह घर के सारे कामकाज निपटा कर 40 वर्षीय सुमित्रा पत्नी राज कुमार निवासी गांव थलोल ग्राम पंचायत रजेरा अपने मवेशियों को चराने को घर से निकली। दोपहर होने तक घर वापिस लौटने की बात कह कर निकली सुमित्रा काे क्या पता था कि वह जिंदा नहीं लौटने वाली है।

Continue reading

girl commits suicide in Chamba news

चंबा में युवती ने नदी में कूदकर आत्महत्या की, परीक्षा परिणाम रहा कारण

Girl commits suicide in Chamba : हिमाचल के जिला चंबा में युवती ने नदी में कूदकर आत्महत्या की। यह दिल दहला देने वाली घटना बुधवार को चंबा मुख्यालय से चंद किलोमीटर दूर परेल पुल के पास घटी। चंबा, ( विनोद ) : जिला चंबा की 20 वर्षीय युवती ने रावी नदी में कूद कर अपनी जान दे दी। इस घटना ने जिला चंबा को सकते में डाल दिया। इस घटना के बारे में जानकारी मिलते ही लोग लड़की द्वारा इस प्रकार का कदम न उठाने की बात कह रहे थे। जानकारी के अनुसार मृतक 20 वर्षीय रिया पुत्र निवासी गांव भडियां डाकघर कपाहड़ा जिला चंबा बुधवार जो घर से चंबा के लिए निकली। करीब 11 बजे वह परेल पुल के पास पहुंची और वहां से रावी नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या(suicide) को अंजाम दिया। घटना बारे पुलिस(Police) को सूचित किया गया। सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और रावी किनारे search operation चलाया। परेल पुल(Parel Bridge) से चंद मीटर की दूरी पर तड़ोली के पास रावी नदी से युवती का शव बरामद किया। पुलिस ने युवती की पहचान रिया...

Continue reading

Kasturba Gandhi Girls School Hostel Tissa's

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय छात्रावास तीसा में वॉल पेंटिंग ने मन मोहा

Kasturba Gandhi Girls School Hostel Tissa's : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय छात्रावास तीसा की बालिकाओं ने चित्रकला में हाथ आजमाया। बालिकाओं की प्रतिभा को देख हर कोई दंग रह गया। चंबा, ( रेखा शर्मा ): कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में रहने वाली बालिकाओं की प्रतिभा को बाहर लाने के साथ उनमें निखार लाने के उद्देश्य से समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास(hostel) तीसा में चित्रकला का आयोजन किया गया। तीसा की बालिकाओं ने बेहतरीन वॉल पेंटिंग से छात्रावास को आकर्षक बनाया। टाइप 3 छात्रावास की वार्डन इंदिरा व टाइप 4 की वार्डन सुनीता ने बताया कि 12वीं कक्षा की तनु, दीक्षा ललिता, 11वीं कक्षा की चेतेश्वरी, दसवीं कक्षा की अनीता, सपना, दसवीं कक्षा की अंकिता, गीतांजलि, पूनम, भावना, नवमी कक्षा की कोमल, मुस्कान, ने अपने हाथों से सुंदर पेंटिंग करके हॉस्टल परिसर को बहुत ही सुंदर बना दिया है। जिला छात्रावास समन्वयक डॉक्टर कविता बिजलवान ने बताया कि वर्तमान में जिला चंबा के तीसा में 2 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय छात्रावास समग्र शिक्षा के अंतर्गत चल रहे हैं जिसमें 120 बालिकाएं छात्रावास...

Continue reading

Chamba Retired employees demand

चंबा के पेंशनर्स महासंघ ने सरकार से बकाया राशि भुगतान की मांग की

Chamba Retired employees demand : हिमाचल के पेंशनर्स ने सरकार से 42 महीनों का डीए का बकाया एरियर भुगतान की मांग की। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ ने बैठक कर यह मांग करी।   चंबा, ( विनोद) : सोमवार को जिला मुख्यालय चंबा में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ हिमाचल प्रदेश इकाई चंबा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सेवानिवृत व सेवारत कर्मचारियों की मांगों व समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता महासंघ के वरिष्ठ राज्य उपाध्यक्ष डा. डी.के.सोनी ने की।  महासंघ ने कहा कि अभी तक जनवरी 2016 से लेकर 31 दिसंबर 2021 का संशोधित वेतनमान(revised pay scale) का बकाया देना भी बाकी है। उन्होंने कहा कि अपने ही खून-पसीने व हक की कमाई पाने के लिए हिमाचल के कर्मचारी व सेवानिवृत कर्मचारी वर्ग का बार-बार गुहार लगानी पड़ रही है। हिमाचल सरकार इस संदर्भ में अधिसूचना जारी करें ताकि हिमाचल के निराश कर्मचारी व सेवानिवृत्त कर्मचारी वर्ग को आर्थिक राहत मिले। ये भी पढ़ें : जीरो बिल करने के चक्कर में यह कदम उठाया, पकड़े गए। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ हिमाचल प्रदेश...

Continue reading

charas in Chamba : Police got big success, caught 700 grams

चंबा में युवक के कब्जे से 700 ग्राम चरस की खेप बरामद हुई

charas in Chamba : चंबा में युवक से बरामद हुई 700 ग्राम चरस की खेप। पुलिस थाना चंबा में मामला दर्ज कर पुलिस जांच शुरू। वीरवार रात को पुलिस के एएनटीएफ कांगड़ा टीम को मिली कामयाबी। चंबा, ( विनोद ): मादक द्रव्य पदार्थ(narcotic substances) की तस्करी करने वालों के खिलाफ गठित एएनटीएफ kangra के पुलिस दल ने वीरवार रात काे चरस की खेप लेकर जा रहे एक 29 वर्षीय युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार एएनटीएफ कांगड़ा का दल इंस्पेक्टर सर्वजीत सिंह व एएसआई सुरेश कुमार की अगुवाई में उदयपुर के पास मौजूद था तो गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक जिसने नीले रंग की हूड व जींस पहनी हुई है और पीठ पर पिट्ठू उठाए हुए परेल पुल के पास खड़ा है उसके पास आपत्तिजनक सामग्री है। गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने परेल पुल की तरफ रुख किया और वहां पहुंच कर देखा कि परेल पुल के समीप मौजूद माता के मंदिर के नजदीक एक युवक नीले रंग की हूड प जींस पेंट पहने खड़ा है। पुलिस दल ने तुरंत उसके...

Continue reading