×
11:44 am, Saturday, 12 April 2025

बेहद खस्ता हालत में समोट-टिकरी वाया खरगट सड़क मार्ग

बारिश में फिसलन तो गर्मियों में धूल भर रहता है यह मार्ग

सिहुंता, 21 जुलाई (इशपाक): समोट-टिकरी वाया खरगट सड़क मार्ग की हालत बेहद खस्ता बनी हुई है लेकिन अफसोस की बात है कि लोक निर्माण विभाग इस सड़क की सुध लेने के प्रति कोई रूचि नहीं दिखा रहा है।
विभाग द्वारा इस सड़क के प्रति अपनाए जा रहें रूख की वजह से ही इस सड़क के माध्यम से जुड़ने वाले गांवों के लोगों को भारी मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस सड़क पर विभाग द्वारा करीब 8 वर्ष पूर्व तारकोल बिछाया गया था, लेकिन इसके बाद इसकी सुध नहीं ली गई। यही वजह है कि अब इस सड़क के कई भागों पर से तारकोल उखड़ चुका है।
बेहद खस्ता हालत में समोट-टिकरी वाया खरगट सड़क मार्ग
बेहद खस्ता हालत में समोट-टिकरी वाया खरगट सड़क। फोटो चंबा की आवाज
ऐसे स्थानों पर बड़े-बड़े गढ्डे पड़ गए है। इस वजह से यहां से जब भी वाहन गुजरता है तो उसमें सवार लोगों को हिचकोले खाने के लिए मजबूर होना पड़ता है।
इस सड़क की खस्ता हालत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अगर गर्भवती महिला को इस मार्ग से प्रसव में लिए अस्पताल ले जाना हो तो गाड़ी के हिचकोलों की वजह से बीच रास्ते में ही प्रसव प्रक्रिया हो जाए।
इस स्थिति में यहां से बीमार व्यक्ति को गाड़ी में ले जाना बेहद परेशानी भरा होता है। इस मार्ग की खस्ता हालत की वजह से अक्सर यहां हादसे भी होते रहते है।
विशेषकर बरसात के दिनों में इस गढ्डों में पानी भर जाता है जिस वजह से दोपहिया वाहनों को यहां से गुजरना खतरे से खाली नहीं है।
गर्मियों के मौसम में इस सड़क की खस्ता हालत की वजह से यह धूल से भी रहती है जिसके चलते यहां से गुजरते हुए लोगों को धूल फांकने के लिए मजबूर होना पड़ता है।
स्थानीय लोगों की माने तो उन्होंने इस सड़क की खस्ता हालत में सुधार लाने के लिए कई बार लोक निर्माण विभाग को मांग पत्र सौंपा लेकिन अफसोस की बात है कि विभाग ने इसके प्रति कोई गंभीरता नहीं दिखाई है।
स्थानीय लोगों ने भटियात विधायक बिक्रम जरयाल, जिला प्रशासन व लोनिवि से मांग की है कि उपरोक्त सड़क की हालत में जल्द सुधारा जाए। इस बारे में लोनिवि उपमंडल के sdo कल्याण भट ने बताया कि गरनोटा-समोट वाया खरगट पर कार्य चला हुआ है। जल्द ही इसकी हालत में सुधार कर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़े-

 

About Author Information

VINOD KUMAR

MLA Neeraj Nayyar : चंबा विधायक नीरज नैयर का बड़ा कदम सुर्खियों में बना

बेहद खस्ता हालत में समोट-टिकरी वाया खरगट सड़क मार्ग

Update Time : 05:57:52 pm, Wednesday, 21 July 2021

बारिश में फिसलन तो गर्मियों में धूल भर रहता है यह मार्ग

सिहुंता, 21 जुलाई (इशपाक): समोट-टिकरी वाया खरगट सड़क मार्ग की हालत बेहद खस्ता बनी हुई है लेकिन अफसोस की बात है कि लोक निर्माण विभाग इस सड़क की सुध लेने के प्रति कोई रूचि नहीं दिखा रहा है।
विभाग द्वारा इस सड़क के प्रति अपनाए जा रहें रूख की वजह से ही इस सड़क के माध्यम से जुड़ने वाले गांवों के लोगों को भारी मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस सड़क पर विभाग द्वारा करीब 8 वर्ष पूर्व तारकोल बिछाया गया था, लेकिन इसके बाद इसकी सुध नहीं ली गई। यही वजह है कि अब इस सड़क के कई भागों पर से तारकोल उखड़ चुका है।
बेहद खस्ता हालत में समोट-टिकरी वाया खरगट सड़क मार्ग
बेहद खस्ता हालत में समोट-टिकरी वाया खरगट सड़क। फोटो चंबा की आवाज
ऐसे स्थानों पर बड़े-बड़े गढ्डे पड़ गए है। इस वजह से यहां से जब भी वाहन गुजरता है तो उसमें सवार लोगों को हिचकोले खाने के लिए मजबूर होना पड़ता है।
इस सड़क की खस्ता हालत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अगर गर्भवती महिला को इस मार्ग से प्रसव में लिए अस्पताल ले जाना हो तो गाड़ी के हिचकोलों की वजह से बीच रास्ते में ही प्रसव प्रक्रिया हो जाए।
इस स्थिति में यहां से बीमार व्यक्ति को गाड़ी में ले जाना बेहद परेशानी भरा होता है। इस मार्ग की खस्ता हालत की वजह से अक्सर यहां हादसे भी होते रहते है।
विशेषकर बरसात के दिनों में इस गढ्डों में पानी भर जाता है जिस वजह से दोपहिया वाहनों को यहां से गुजरना खतरे से खाली नहीं है।
गर्मियों के मौसम में इस सड़क की खस्ता हालत की वजह से यह धूल से भी रहती है जिसके चलते यहां से गुजरते हुए लोगों को धूल फांकने के लिए मजबूर होना पड़ता है।
स्थानीय लोगों की माने तो उन्होंने इस सड़क की खस्ता हालत में सुधार लाने के लिए कई बार लोक निर्माण विभाग को मांग पत्र सौंपा लेकिन अफसोस की बात है कि विभाग ने इसके प्रति कोई गंभीरता नहीं दिखाई है।
स्थानीय लोगों ने भटियात विधायक बिक्रम जरयाल, जिला प्रशासन व लोनिवि से मांग की है कि उपरोक्त सड़क की हालत में जल्द सुधारा जाए। इस बारे में लोनिवि उपमंडल के sdo कल्याण भट ने बताया कि गरनोटा-समोट वाया खरगट पर कार्य चला हुआ है। जल्द ही इसकी हालत में सुधार कर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़े-