11:29 pm, Monday, 30 December 2024

एक और कोविड संक्रमित व्यक्ति की मौत

जिला में संक्रमित व्यक्तियों के मरने वालों का आंकड़ा 127 हुआ

चम्बा, 6 जून (रेखा): जिला चम्बा के कोविड की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। उक्त व्यक्ति ने रविवार की अल सुबह 3 बजे दम तोड़ा। इस बारे में जिला स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है। जानकारी अनुसार मृतक व्यक्ति की पहचान 75 वर्षीय पुरूष निवासी सदर बाजार डल्हौजी के रूप में की गई है। उक्त व्यक्ति का 29 मई को कोविड जांच के लिए रेट टैस्ट किया गया था जिसकी रिपोर्ट में उक्त व्यक्ति को कोविड संक्रमित पाया गया था। 1 जून को तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से उसे डीसीएच में लाया गया था जहां वह उपचाराधीन था। 6 जून की अल सुबह करीब 3 बजे उक्त व्यक्ति ने आखिरी सांस ली। जिला स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस मृत्यु के बाद अब जिला चम्बा में कोविड की वजह से मरने वालों का आंकड़ा 127 हो गया है।

About Author Information

VINOD KUMAR

पांगी की 35 सड़कों पर बर्फ जमी, स्नो ब्लोअर व 4 जेसीबी तैनात

एक और कोविड संक्रमित व्यक्ति की मौत

Update Time : 06:12:20 am, Sunday, 6 June 2021

जिला में संक्रमित व्यक्तियों के मरने वालों का आंकड़ा 127 हुआ

चम्बा, 6 जून (रेखा): जिला चम्बा के कोविड की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। उक्त व्यक्ति ने रविवार की अल सुबह 3 बजे दम तोड़ा। इस बारे में जिला स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है। जानकारी अनुसार मृतक व्यक्ति की पहचान 75 वर्षीय पुरूष निवासी सदर बाजार डल्हौजी के रूप में की गई है। उक्त व्यक्ति का 29 मई को कोविड जांच के लिए रेट टैस्ट किया गया था जिसकी रिपोर्ट में उक्त व्यक्ति को कोविड संक्रमित पाया गया था। 1 जून को तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से उसे डीसीएच में लाया गया था जहां वह उपचाराधीन था। 6 जून की अल सुबह करीब 3 बजे उक्त व्यक्ति ने आखिरी सांस ली। जिला स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस मृत्यु के बाद अब जिला चम्बा में कोविड की वजह से मरने वालों का आंकड़ा 127 हो गया है।