×
6:43 pm, Sunday, 6 April 2025

चंबा में महिला सफाई कर्मी पर हमला कर बेरहमी से पीटा, अस्पताल में भर्ती

shameful : Woman brutally assaulted Chamba, case registered

Woman brutally assaulted Chamba : चंबा में महिला सफाई कर्मी पर हमला कर बेरहमी से पीटने का मामला दर्ज हुआ है। महिला उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा में भर्ती है। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चंबा में मामला दर्ज।

चंबा, ( विनोद ): नगर परिषद चंबा के मोहल्ला जुलाहकड़ी में डोर टू डोर कूड़ा उठाने का काम करने वाली महिला सफाई कर्मी के साथ एक युवक ने बेरहमी से मारपीट की। इस दौरान महिला को गंभीर चोटें आईं इसके चलते उसे उपचार के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया।

जानकारी के अनुसार घायल सपना कुमारी पत्नी पवन कुमार निवासी गांव दरकेटी ने पुलिस को बताया कि वह नगर परिषद चंबा के सफाई(sanitation) ठेकेदार के अधीन कार्य करती है। बुधवार सुबह जब वह जुलाहकड़ी में डोर टू डोर कूड़ा एकत्रित कर रही थी तो किराये के कमरे में रह रहे एक युवक को लंबित कूड़ा(garbage) शुल्क का भुगतान करने बारे बताया। इस बात पर युवक भड़क गया और उसके साथ दुर्व्यवहार(abuse) करने लगा।

जब उसने पलटकर जवाब दिया तो युवक आग बबूला हो गया और उसकी बेरहमी से पिटाई(brutally beaten) करनी शुरू कर दी। उसके चिल्लाने की आवाजें सुन कर आस पड़ाेस के लोग इक्ट्ठा हुए और उक्त युवक के चंगुल से छुड़ाया। जिसके बाद उसे उपचार के लिए मेडिकल काॅलेज चंबा लाया गया जहां उसे भर्ती कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें : चंबा में 1098 बारे बताया, जागरूकता का अलख जगाया।


महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट का मामला(assault case) दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी(SP) चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस(police) ने पीड़ित महिला का ब्यान दर्ज कर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह अपने आप में पहला मामला है जब किसी ठेकेदार के अधीनस्थ कार्य करने वाली महिला सफाई कर्मी के साथ इस प्रकार की घटना घटी हो।  

About Author Information

VINOD KUMAR

चंबा में महिला सफाई कर्मी पर हमला कर बेरहमी से पीटा, अस्पताल में भर्ती

Update Time : 09:42:56 am, Thursday, 7 November 2024

Woman brutally assaulted Chamba : चंबा में महिला सफाई कर्मी पर हमला कर बेरहमी से पीटने का मामला दर्ज हुआ है। महिला उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा में भर्ती है। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चंबा में मामला दर्ज।

चंबा, ( विनोद ): नगर परिषद चंबा के मोहल्ला जुलाहकड़ी में डोर टू डोर कूड़ा उठाने का काम करने वाली महिला सफाई कर्मी के साथ एक युवक ने बेरहमी से मारपीट की। इस दौरान महिला को गंभीर चोटें आईं इसके चलते उसे उपचार के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया।

जानकारी के अनुसार घायल सपना कुमारी पत्नी पवन कुमार निवासी गांव दरकेटी ने पुलिस को बताया कि वह नगर परिषद चंबा के सफाई(sanitation) ठेकेदार के अधीन कार्य करती है। बुधवार सुबह जब वह जुलाहकड़ी में डोर टू डोर कूड़ा एकत्रित कर रही थी तो किराये के कमरे में रह रहे एक युवक को लंबित कूड़ा(garbage) शुल्क का भुगतान करने बारे बताया। इस बात पर युवक भड़क गया और उसके साथ दुर्व्यवहार(abuse) करने लगा।

जब उसने पलटकर जवाब दिया तो युवक आग बबूला हो गया और उसकी बेरहमी से पिटाई(brutally beaten) करनी शुरू कर दी। उसके चिल्लाने की आवाजें सुन कर आस पड़ाेस के लोग इक्ट्ठा हुए और उक्त युवक के चंगुल से छुड़ाया। जिसके बाद उसे उपचार के लिए मेडिकल काॅलेज चंबा लाया गया जहां उसे भर्ती कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें : चंबा में 1098 बारे बताया, जागरूकता का अलख जगाया।


महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट का मामला(assault case) दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी(SP) चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस(police) ने पीड़ित महिला का ब्यान दर्ज कर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह अपने आप में पहला मामला है जब किसी ठेकेदार के अधीनस्थ कार्य करने वाली महिला सफाई कर्मी के साथ इस प्रकार की घटना घटी हो।