×
12:40 pm, Sunday, 6 April 2025

Chamba News : गुप्तांग में चिट्टा छिपाकर ले जा रहें थे डलहौजी पुलिस ने धर दबौचा

symbolic

Dalhousie police alert : गुप्तांग में चिट्टा छिपाया था लेकिन पुलिस की नजरों ने नहीं बचे सके। डल्हौजी पुलिस धर दबौचा और पुलिस थाना डल्हौजी में एनडीपीएस का मामला दर्ज किया।

बनीखेत,( रणजीत ): एसडीपीओ डलहौजी हेमंत ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि धरे आरोपियों में एक बनीखेत का रहने वाला युवक है तो दूसरा अमृतसर(Amritsar) पंजाब(Punjab) का रहने वाला है। बुधवार आरोपियों को अदालत में पेश किया। पुलिस आग्रह पर अदालत ने आरोपियों को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा।

पुलिस रिमांड के दौरान इस मामले से जुड़ी अन्य जानकारी जुटाने में पुलिस(Police) जुट गई है। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को डलहौजी(dalhousie) पुलिस थाना प्रभारी जगवीर सिंह पुलिस दल के साथ गश्त पर थे तो गुप्त सूचना मिली कि एक स्थानीय युवक के साथ पंजाब का व्यक्ति चिट्टा तस्करी(chitta smuggling) को अंजाम देने वाला है।

ये भी पढ़ें: कार के इस हिस्से में छिपा रखा था चिट्टा, पकड़े गए।

पुलिस दल ने गुप्त सूचना पर सतर्कता दिखाते हुए लाहाड़ नामक स्थान पर पहुंच कर आरोपियों को दबौचा। पुलिस ने उनकी तलाशी ली लेकिन कब्जे से कुछ बरामद नहीं हुआ जिस वजह से पुलिस दल कुछ समय तक विश्वास नहीं हुआ लेकिन जैसे ही पुलिस टीम ने आरोपियों की गहनता के साथ तलाशी ली तो दोनों युवकों द्वारा अपने गुप्तांगों(private parts) में छिपाकर रखा चिट्टा बरामद हुआ। जांच करने पर नशे का पाउडर चिट्टा 5 ग्राम 35 मिलीग्राम पाया गया।

ये भी पढ़ें : वन विभाग ने लाखों की नकदी व तस्करी का सामान पकड़ा।

आरोपियों से पूछताछ करने पर बनीखेत निवासी की पहचान आकाश कुमार व अमृतसर निवासी की पहचान बंटी के रूप में पाई गई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार(arrest) किया। बुधवार को अदालत ने आरोपियों को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा।

ये भी पढ़ें: सलूणी के युवक से चरस मिला, गिरफ्तार किया।

About Author Information

VINOD KUMAR

Chamba News : गुप्तांग में चिट्टा छिपाकर ले जा रहें थे डलहौजी पुलिस ने धर दबौचा

Update Time : 08:10:22 pm, Wednesday, 20 March 2024

Dalhousie police alert : गुप्तांग में चिट्टा छिपाया था लेकिन पुलिस की नजरों ने नहीं बचे सके। डल्हौजी पुलिस धर दबौचा और पुलिस थाना डल्हौजी में एनडीपीएस का मामला दर्ज किया।

बनीखेत,( रणजीत ): एसडीपीओ डलहौजी हेमंत ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि धरे आरोपियों में एक बनीखेत का रहने वाला युवक है तो दूसरा अमृतसर(Amritsar) पंजाब(Punjab) का रहने वाला है। बुधवार आरोपियों को अदालत में पेश किया। पुलिस आग्रह पर अदालत ने आरोपियों को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा।

पुलिस रिमांड के दौरान इस मामले से जुड़ी अन्य जानकारी जुटाने में पुलिस(Police) जुट गई है। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को डलहौजी(dalhousie) पुलिस थाना प्रभारी जगवीर सिंह पुलिस दल के साथ गश्त पर थे तो गुप्त सूचना मिली कि एक स्थानीय युवक के साथ पंजाब का व्यक्ति चिट्टा तस्करी(chitta smuggling) को अंजाम देने वाला है।

ये भी पढ़ें: कार के इस हिस्से में छिपा रखा था चिट्टा, पकड़े गए।

पुलिस दल ने गुप्त सूचना पर सतर्कता दिखाते हुए लाहाड़ नामक स्थान पर पहुंच कर आरोपियों को दबौचा। पुलिस ने उनकी तलाशी ली लेकिन कब्जे से कुछ बरामद नहीं हुआ जिस वजह से पुलिस दल कुछ समय तक विश्वास नहीं हुआ लेकिन जैसे ही पुलिस टीम ने आरोपियों की गहनता के साथ तलाशी ली तो दोनों युवकों द्वारा अपने गुप्तांगों(private parts) में छिपाकर रखा चिट्टा बरामद हुआ। जांच करने पर नशे का पाउडर चिट्टा 5 ग्राम 35 मिलीग्राम पाया गया।

ये भी पढ़ें : वन विभाग ने लाखों की नकदी व तस्करी का सामान पकड़ा।

आरोपियों से पूछताछ करने पर बनीखेत निवासी की पहचान आकाश कुमार व अमृतसर निवासी की पहचान बंटी के रूप में पाई गई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार(arrest) किया। बुधवार को अदालत ने आरोपियों को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा।

ये भी पढ़ें: सलूणी के युवक से चरस मिला, गिरफ्तार किया।