×
10:07 am, Sunday, 6 April 2025

Dalhousie News : रात के अंधेरे में डल्हौजी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली

चरस आरोपी संग पुलिस कार्यवाही के दौरान

BADI KAMYABI : जिला चंबा में रात के अंधेरे में डल्हौजी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली, पठानकोट-चंबा-भरमौर एनएच पर गश्त के दौरान चरस सहित युवक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया।

बनीखेत, ( रणजीत ): सोमवार रात गश्त के दौरान चरस का मामला दर्ज करने में डल्हौजी पुलिस को कामयाबी मिली। चरस मामले में गिरफ्तार युवक पर्यटन स्थल खजियार का रहने वाला है। मामले की पुष्टि एसडीपीओ हेमंत ठाकुर ने की। 

BADI KAMYABI
चरस मामले पर पुलिस अरोपी संग कार्यवाही करती हुई।
मिली जानकारी अनुसार सोमवार रात पठानकोट-चंबा-भरमौर एनएच पर डल्हौजी पुलिस गश्त पर थी। रात करीब 11 बजे पुलिस दल ढुंढियारा के पास पहुंची तो सामने से एक युवक रात के अंधेरे में पैदल चला आ रहा था।

कड़ाके की ठंड में युवक का पैदल सफर करने पर पुलिस को शंका हुई, जिस कारण पुलिस ने उसे जांच के लिए रोका। पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान लक्की कुमार निवासी खजियार के रूप में हुई। पुलिस कार्यवाही के दौरान युवक की संदिग्ध हरकतों को भांपते हुए उसकी तलाशी ली।

पुलिस तलाशी के दौरान युवक के कब्जे से 32 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस थाना डल्हौजी में चरस पकड़ने का मामला दर्ज किया। आरोपी से पूछताछ करने में पुलिस जुटी।

About Author Information

VINOD KUMAR

Dalhousie News : रात के अंधेरे में डल्हौजी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली

Update Time : 09:25:07 pm, Tuesday, 13 February 2024

BADI KAMYABI : जिला चंबा में रात के अंधेरे में डल्हौजी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली, पठानकोट-चंबा-भरमौर एनएच पर गश्त के दौरान चरस सहित युवक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया।

बनीखेत, ( रणजीत ): सोमवार रात गश्त के दौरान चरस का मामला दर्ज करने में डल्हौजी पुलिस को कामयाबी मिली। चरस मामले में गिरफ्तार युवक पर्यटन स्थल खजियार का रहने वाला है। मामले की पुष्टि एसडीपीओ हेमंत ठाकुर ने की। 

BADI KAMYABI
चरस मामले पर पुलिस अरोपी संग कार्यवाही करती हुई।
मिली जानकारी अनुसार सोमवार रात पठानकोट-चंबा-भरमौर एनएच पर डल्हौजी पुलिस गश्त पर थी। रात करीब 11 बजे पुलिस दल ढुंढियारा के पास पहुंची तो सामने से एक युवक रात के अंधेरे में पैदल चला आ रहा था।

कड़ाके की ठंड में युवक का पैदल सफर करने पर पुलिस को शंका हुई, जिस कारण पुलिस ने उसे जांच के लिए रोका। पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान लक्की कुमार निवासी खजियार के रूप में हुई। पुलिस कार्यवाही के दौरान युवक की संदिग्ध हरकतों को भांपते हुए उसकी तलाशी ली।

ये भी पढ़ें : चुराह क्षेत्र के इन अध्यापकों ने ऐसे पेन डाउन स्ट्राइक की।

पुलिस तलाशी के दौरान युवक के कब्जे से 32 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस थाना डल्हौजी में चरस पकड़ने का मामला दर्ज किया। आरोपी से पूछताछ करने में पुलिस जुटी।

ये भी पढ़ें : जिला चंबा के 400 अध्यापक इसलिए हड़ताल पर गए।