तीन साल की बच्ची का उसके पिता ने यौन शोषण किया
-
Chamba Ki Awaj
-
Update Time :
04:35:14 pm, Wednesday, 21 April 2021
- 1672
चाइल्डलाईन ने सूचना मिलने पर अपने स्तर पर जांच करके मामला पुलिस तक पहुंचाया
चम्बा की आवाज
बाप और बेटी के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार एक पिता ने अपनी तीन साल की बेटी का यौन शोषण किया है। यह मामला जब चाइल्डलाईन तक पहुंचा तो यह मामना पुलिस तक पहुंचा। लिहाजा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह मामला चंडीगढ़ से जुड़ा है। चंडीगढ़ चाईल्ड लाईन के पास जब ये मामला आया तो उसने अपने स्तर पर पूरी जांच पड़ताल की और बच्ची की जीएमएसएच-16 में मैडीकल जांच करवाई। बाद में पुलिस स्टेशन मलोया में शिकायत दर्ज करवाई। चंडीगढ़ चाइल्डलाईन को यह सूचना मिली थी कि सेक्टर-38 वेस्ट निवासी तीन साल की लड़की के कालका निवासी उसके पिता ने यौन शोषण किया है।चंडीगढ़ चाइल्ड लाईन को यह जानकारी पीड़ित की नानी ने दी। पीड़िता की नानी ने बताया कि 2017 में उसके घर में ही उसकी बेटी ने अपनी बेटी को जन्म दिया लेकिन उसका बाप अपनी पत्नी व बेटी को लेने नहीं आया। बाद में उसकी बेटी अपनी बच्ची को कालका लेकर चली गई थी। जब बच्ची की मां घर में नहीं रहती तो उसकी गैरमौजूदगी में उसका पिता अपनी बच्ची का यौन शोषण करता था। जब परिस्थितियां ज्यादा खराब हो गई तो उसकी बेटी अपना ससुराल छोड़कर बच्ची के साथ मायके आ गई। जब नानी को पूरी बात पता चली तो उसने इसके बारे में चाइल्ड लाईन को जानकारी दी। जिस वजह से उक्त संस्थान ने अपने स्तर पर पूरे मामले की जांच की तो बच्ची ने काउंसलिंग के दौरान अपने पिता की गंदी हरकतों की पोल खोलकर रख दी।
Tag :