×
10:37 pm, Tuesday, 1 July 2025

जब मुंह से चीखे निकल गई

चम्बा, 23 मार्च (विनोद): आज मंगलवार को जुलाहकड़ी मोहल्ला में उस समय एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई जब अंतिम मौके पर माल वाहक वाहन चालक ने समय रहते गाड़ी पर नियंत्रण पा लिया वरना कुछ भी हो सकता था। जानकारी अनुसार एक टिप्पर जो कि इंटों से भरा हुआ था। मुख्य एन.एच.मार्ग से होता हुआ अपने इंटों के फेरे को फैंकने के लिए जुलाहकड़ी से ऊपर एक मकान की ओर जा रहा था तो तीखी चढ़ाई होने की वजह से उक्त टिप्पर आधे रास्ते से बैक लौट आया। जब ऐसा लगने लगा कि अब कोई बड़ी दुर्घटना घटने वाली है तो ट्रक दिवार से रूक गया। मौके पर मौजूद लोगों की चीखें निकल गई लेकिन जब यह ट्रक सड़क पर गिरने से रूक गया तो सब ने राहत की सांस ली। देखिए क्या हुआ।

Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

राहत की खबर: मणिमहेश यात्रा 2025 को लेकर विधायक जनक राज का बड़ा ऐलान!

जब मुंह से चीखे निकल गई

Update Time : 09:48:31 am, Tuesday, 23 March 2021

चम्बा, 23 मार्च (विनोद): आज मंगलवार को जुलाहकड़ी मोहल्ला में उस समय एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई जब अंतिम मौके पर माल वाहक वाहन चालक ने समय रहते गाड़ी पर नियंत्रण पा लिया वरना कुछ भी हो सकता था। जानकारी अनुसार एक टिप्पर जो कि इंटों से भरा हुआ था। मुख्य एन.एच.मार्ग से होता हुआ अपने इंटों के फेरे को फैंकने के लिए जुलाहकड़ी से ऊपर एक मकान की ओर जा रहा था तो तीखी चढ़ाई होने की वजह से उक्त टिप्पर आधे रास्ते से बैक लौट आया। जब ऐसा लगने लगा कि अब कोई बड़ी दुर्घटना घटने वाली है तो ट्रक दिवार से रूक गया। मौके पर मौजूद लोगों की चीखें निकल गई लेकिन जब यह ट्रक सड़क पर गिरने से रूक गया तो सब ने राहत की सांस ली। देखिए क्या हुआ।