×
2:05 am, Monday, 21 April 2025

डी.ए.वी. कॉलेज बनीखेत के सभागार में आयोजित हुआ आस-पड़ोस युवा संसद

बनीखेत, 20 मार्च (गोल्डी): नेहरु युवा केंद्र चम्बा द्वारा डी.ए.वी. कॉलेज बनीखेत के सभागार में आस पड़ोस  युवा संसद का आयोजन किया गया। आस पड़ोस में युवा संसद का उदेश्य युवाओं सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूकता और विकास के कार्यों में सहभागिता और राष्ट्रीय निर्माण के कार्यों में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना था। पवन कुमार जिला परिषद सदस्य बनीखेत ने इस कार्यक्रम में बतौर मुख्याअथिति शिरकत की।उन्होंने अपने सम्बोधन में युवाओं से नशा नहीं करने का आह्वान किया और युवाओं से समाज के विकास में अपनी भागीदारी और राष्ट्र निर्माण की गतिविदियों में अंशदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज का युवा कल का जिम्मेदार नागरिक है और यदि युवा कर्मठ व समर्पित  होंगे तो समाज और देश का अपने आप विकास होगा। इस कार्यक्रम में करीब 80 युवाओं द्वारा भाग लिया गया। कार्यक्रम में प्रोफेसर डॉ रंजु बाला पटियाल और दीपिका राणा ने संदर्भ व्यक्ति के रूप में युवाओं का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में विश्वजीत उपप्रधान, मेला राम टंडन ,प्रधान व्यापार मण्डल और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे। 

Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

BJP MP big statement : बीजेपी सांसद का कांग्रेस पर बड़ा हमला, बोले इसलिए हल्ला मचा रही

डी.ए.वी. कॉलेज बनीखेत के सभागार में आयोजित हुआ आस-पड़ोस युवा संसद

Update Time : 01:27:51 pm, Saturday, 20 March 2021

बनीखेत, 20 मार्च (गोल्डी): नेहरु युवा केंद्र चम्बा द्वारा डी.ए.वी. कॉलेज बनीखेत के सभागार में आस पड़ोस  युवा संसद का आयोजन किया गया। आस पड़ोस में युवा संसद का उदेश्य युवाओं सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूकता और विकास के कार्यों में सहभागिता और राष्ट्रीय निर्माण के कार्यों में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना था। पवन कुमार जिला परिषद सदस्य बनीखेत ने इस कार्यक्रम में बतौर मुख्याअथिति शिरकत की।उन्होंने अपने सम्बोधन में युवाओं से नशा नहीं करने का आह्वान किया और युवाओं से समाज के विकास में अपनी भागीदारी और राष्ट्र निर्माण की गतिविदियों में अंशदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज का युवा कल का जिम्मेदार नागरिक है और यदि युवा कर्मठ व समर्पित  होंगे तो समाज और देश का अपने आप विकास होगा। इस कार्यक्रम में करीब 80 युवाओं द्वारा भाग लिया गया। कार्यक्रम में प्रोफेसर डॉ रंजु बाला पटियाल और दीपिका राणा ने संदर्भ व्यक्ति के रूप में युवाओं का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में विश्वजीत उपप्रधान, मेला राम टंडन ,प्रधान व्यापार मण्डल और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।