चंबा, ( विनोद ): चंबा में एक 16 वर्षीय Cricket Player क्रिकेट खेलते हुए रावी नदी में डूबा(drowned in river) जिसकी तलाश देर शाम तक चली लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। नदी में गिरे नाबालिग की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया लेकिन किशोर का कोई पता नहीं चला। अंधेरा होने की वजह से सर्च ऑपरेशन बंद करना पड़ा। शुक्रवार की सुबह फिर से पुलिस सर्च अभियान को अंजाम देगी। मामले की पुष्टि sdpo डल्हौजी ने पुष्टि की।
पुलिस के अनुसार वीरवार शाम करीब 4 बजे जिला चंबा के खैरी के पुराने बस अड्डे के पास रावी नदी के किनारे कुछ स्थानीय बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। गेंद रावी नदी की तरफ गई तो 16 वर्षीय मोहित पुत्र राकेश कुमार निवासी गांव खिलग्राम गेंद के पीछे भागा। भागते हुए जब वह नदी के पास पहुंचा तो उसका पांव फिसल गया और वह रावी नदी में जा गिरा।
ये भी पढ़ें: चंबा का युवक चिट्टा संग गिरफ्तार।
एसडीपीओ डलहौजी ने बताया कि इस घटना के बारे में शाम करीब 5 बजे खैरी पुलिस थाना को सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर नदी में डूबे किशोर की तलाश के लिए नदी किनारे सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन घटों तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद भी रावी में डूबे युवक को तलाशा नहीं जा सका।चंबा में नदी से शव बरामद
ये भी पढ़ें: चंबा सदर विधायक ने cm को इसके लिए thanks कहा।
अंधेरा होने के चलते सर्च ऑपरेशन को रोकना पड़ा। नदी में डूबे किशोर की तलाश के लिए NDRF से मदद मांगी गई है तो साथ ही शुक्रवार सुबह पुलिस फिर से रावी नदी किनारे सर्च अभियान को अंजाम देगी।