×
3:08 am, Friday, 4 July 2025

502 ग्राम चरस सहित एक व्यक्ति रंगे हाथों धरा

Sncc की टीम को चंबा-भरमौर nh पर सफलता मिली

चंबा, (विनोद): स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल सेल ने रविवार को 502 ग्राम चरस सहित एक व्यक्ति रंगे हाथों धरा है। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना भरमौर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल सैल का एक दल चंबा-भरमौर एनएच मार्ग पर खड़ामुख टनल के पास नाका लगाए हुए था। उक्त पुलिस दल जब वहां मुस्तैद था तो सामने से एक व्यक्ति पैदल चला आया।

जैसे ही उक्त व्यक्ति ने अपने सामने पुलिस दल को पाया तो वह बुरी तरह से घबरा गया। उसकी हड़बड़ाहट व संदिग्ध हरकतों को देखते हुए पुलिस दल ने उसे रोका और उससे पूछताछ की।
पूछताछ करने पर उसने अपनी पहचान प्रकाश पुत्र महाजन राम निवासी गांव सतनाला डाकघर उलांसा तहसील भरमौर के रूप में बताई। शंका के आधार पर पुलिस ने उसके पास मौजूद बैग की तलाशी ली तो उसमें से पुलिस को 502 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस थाने आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया।
About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

राहत की खबर: मणिमहेश यात्रा 2025 को लेकर विधायक जनक राज का बड़ा ऐलान!

502 ग्राम चरस सहित एक व्यक्ति रंगे हाथों धरा

Update Time : 04:28:21 pm, Sunday, 19 June 2022

Sncc की टीम को चंबा-भरमौर nh पर सफलता मिली

चंबा, (विनोद): स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल सेल ने रविवार को 502 ग्राम चरस सहित एक व्यक्ति रंगे हाथों धरा है। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना भरमौर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल सैल का एक दल चंबा-भरमौर एनएच मार्ग पर खड़ामुख टनल के पास नाका लगाए हुए था। उक्त पुलिस दल जब वहां मुस्तैद था तो सामने से एक व्यक्ति पैदल चला आया।

जैसे ही उक्त व्यक्ति ने अपने सामने पुलिस दल को पाया तो वह बुरी तरह से घबरा गया। उसकी हड़बड़ाहट व संदिग्ध हरकतों को देखते हुए पुलिस दल ने उसे रोका और उससे पूछताछ की।
पूछताछ करने पर उसने अपनी पहचान प्रकाश पुत्र महाजन राम निवासी गांव सतनाला डाकघर उलांसा तहसील भरमौर के रूप में बताई। शंका के आधार पर पुलिस ने उसके पास मौजूद बैग की तलाशी ली तो उसमें से पुलिस को 502 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस थाने आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया।