2 युवकों को चरस ले जाते पकड़ा

siu चंबा को कोटी पुल के पास नाकाबंदी के दौरान सफलता मिली

चंबा,(विनोद): नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने चरस सहित 2 युवकों को धरा है। पुलिस ने दोनों युवकों के कब्जे से 904 ग्राम चरस पकड़ी है। इस मामले में एक कार को भी अपने कब्जे में लिया है जिसमें ये दोनों सवार होकर जा रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार चंबा पुलिस के एसआईयू सैल को बुधवार शाम को उस दौरान यह सफलता हासिल हुई जब उक्त पुलिस दल ने कोटी पुल के पास नाकाबंदी की थी। पुलिस अपने काम को अंजाम दे रही थी तो एक लाल रंग की कार नंबर एचपी 44-4636 आई।
ये भी पढ़ें……774 ग्राम चरस सहित युवक धरा।
पुलिस के siu ने उक्त कार को रुकवाया और कार में सवार दोनों युवकों से पूछताछ की। इस पूछताछ प्रक्रिया के चलते दोनों युवक बुरी तरह से घबरा गए। उनकी हड़बड़ाहट को भांपते हुए पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से 904 ग्राम चरस बरामद हुई।
ये भी पढ़ें……जिला चंबा के इस काॅलेज में इस दिन रही धूम।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उक्त युवकों में एक ने अपनी पहचान 23 वर्षीय अब्दुल क्यूम, पुत्र गुलाम रसूल निवासी गांव नालथरू (चरोड़ी) तहसील चुराह व दूसरे ने अपनी पहचान 27 वर्षीय अब्दुल शकूर पुत्र शेर मोहम्मद निवासी गांव पटोलू चरोड़ी के रूप में बताई।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना चंबा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया तो साथ ही कार को भी अपने कब्जे में लिया है। पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि यह चरस की खेप कहां से लाई गई थी और इसे किसके पास कहां पहुंचाया जाना था। आरोपियों को वीरवार अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।
ये भी पढ़ें……प्रतिबन्धित तंबाकू पदार्थों का यह जखीरा पकड़ा और फिर यह किया।