×
11:10 pm, Friday, 4 April 2025

Driving test का शैड्यूल जारी

मार्च माह की वाहन पासिंग व Driving test का शैड्यूल जारी किया

चम्बा, (रेखा शर्मा ): ड्राईविंग टैस्ट Driving test का ब्रेस्बी के साथ इंतजार करने वाले आवेदकों का इंतजार समाप्त हो गया है। rto चम्बा द्वारा मार्च माह में आयोजित होने वाले ड्राइविंग टेस्ट और वाहनों की पासिंग का शैड्यूल जारी कर दिया गया है।

 

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी चम्बा ओंकार सिंह ने बताया ड्राइविंग टेस्ट के शैड्यूल के मुताबिक 4 व 17 मार्च को आरटीओ चम्बा कार्यालय में आवेदन करने वालों के ड्राइविंग टेस्ट लिए जाएंगे, वहीं, 11 व 29 मार्च को आरएलए चम्बा के आवेदनकर्ताओं के लिए ड्राइविंग टेस्ट आयोजित किए जाएंगे।
14 मार्च को आरएलए चुवाड़ी, 15 मार्च को आरएलए डल्हौजी के आवेदनकर्ताओं के लिए बौंखरी मोड़ बनीखेत, 10 मार्च को आरएलए तीसा, 9 मार्च को सलूणी तथा 3 मार्च को आरएलए भरमौर के आवेदनकर्ताओं के ड्राइविंग टेस्ट लिए जाएंगे।
आटीओ चंबा ने बताया कि वाहनों की पासिंग 2, 16 व 30 मार्च को चम्बा, 7 मार्च को चुवाड़ी और 8 मार्च को बौंखरी मोड़ बनीखेत में की जाएगी। पासिंग व ड्राइविंग टेस्ट के दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए हर एहतियात सुनिश्चित की जाए। बिना मास्क व हैंड सैनिटाइजर के किसी को भी प्रवेश की अनुमति प्रदान नहीं होगी। 

आवेदकों की वैक्सीनेशन अनिवार्य है। यात्री व्यावसायिक वाहनों व स्कूल के वाहनों की पासिंग के लिए आने से पूर्व वीएलटीडी सिस्टम और पैनिक बटन सुचारू रूप से क्रियाशील होने चाहिए। साथ ही सभी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट होना भी अनिवार्य है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने कहा कि मौसम व किसी अन्य कारण के चलते उक्त शैड्यूल में बदलाव संभव है, इसलिए आवेदनकर्ता निर्धारित तिथि से पूर्व संबंधित कार्यालय में संपर्क करें।
ये भी पढ़ें….
. जिला में आधे अधूरे पड़े कार्यों को लेकर उपायुक्त ने यह आदेश किए जारी।
. वाहन दुर्घटना में 2 की जान गई।
Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

Driving test का शैड्यूल जारी

Update Time : 08:01:31 pm, Friday, 25 February 2022

मार्च माह की वाहन पासिंग व Driving test का शैड्यूल जारी किया

चम्बा, (रेखा शर्मा ): ड्राईविंग टैस्ट Driving test का ब्रेस्बी के साथ इंतजार करने वाले आवेदकों का इंतजार समाप्त हो गया है। rto चम्बा द्वारा मार्च माह में आयोजित होने वाले ड्राइविंग टेस्ट और वाहनों की पासिंग का शैड्यूल जारी कर दिया गया है।

 

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी चम्बा ओंकार सिंह ने बताया ड्राइविंग टेस्ट के शैड्यूल के मुताबिक 4 व 17 मार्च को आरटीओ चम्बा कार्यालय में आवेदन करने वालों के ड्राइविंग टेस्ट लिए जाएंगे, वहीं, 11 व 29 मार्च को आरएलए चम्बा के आवेदनकर्ताओं के लिए ड्राइविंग टेस्ट आयोजित किए जाएंगे।
14 मार्च को आरएलए चुवाड़ी, 15 मार्च को आरएलए डल्हौजी के आवेदनकर्ताओं के लिए बौंखरी मोड़ बनीखेत, 10 मार्च को आरएलए तीसा, 9 मार्च को सलूणी तथा 3 मार्च को आरएलए भरमौर के आवेदनकर्ताओं के ड्राइविंग टेस्ट लिए जाएंगे।
आटीओ चंबा ने बताया कि वाहनों की पासिंग 2, 16 व 30 मार्च को चम्बा, 7 मार्च को चुवाड़ी और 8 मार्च को बौंखरी मोड़ बनीखेत में की जाएगी। पासिंग व ड्राइविंग टेस्ट के दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए हर एहतियात सुनिश्चित की जाए। बिना मास्क व हैंड सैनिटाइजर के किसी को भी प्रवेश की अनुमति प्रदान नहीं होगी। 

आवेदकों की वैक्सीनेशन अनिवार्य है। यात्री व्यावसायिक वाहनों व स्कूल के वाहनों की पासिंग के लिए आने से पूर्व वीएलटीडी सिस्टम और पैनिक बटन सुचारू रूप से क्रियाशील होने चाहिए। साथ ही सभी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट होना भी अनिवार्य है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने कहा कि मौसम व किसी अन्य कारण के चलते उक्त शैड्यूल में बदलाव संभव है, इसलिए आवेदनकर्ता निर्धारित तिथि से पूर्व संबंधित कार्यालय में संपर्क करें।
ये भी पढ़ें….
. जिला में आधे अधूरे पड़े कार्यों को लेकर उपायुक्त ने यह आदेश किए जारी।
. वाहन दुर्घटना में 2 की जान गई।