भालू के हमले में 4 महिलाएं घायल, उपचार को चंबा अस्पताल में भर्ती

जिला मुख्यालय के साथ लगती पंचायत में घटी घटना

चंबा, ( विनोद ): भालू के हमले में 4 महिलाएं घायल हुई। भालू ने महिलाओं पर अपने तीखे नाखूनों से सिर व पीठ पर जबरदस्त प्रहार कर बुरी तरह से उन्हें बुरी तरह से लहुलूहान कर दिया। महिलाओं को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा लाया गया जहाँ उन्हें उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया है।

 

इस घटना बारे पुलिस को सूचित किया गया जिसके चलते पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर जख्मी महिलाओं के ब्यान दर्ज किए उधर वन विभाग को जब इस बारे सूचना मिली तो उक्त विभाग के कर्मचारी ने अस्पताल पहुंच कर इस पूरे मामले बारे जानकारी हासिल कर आगामी कार्रवाई को अंजाम दिया।

ये भी पढ़ें: जिला चंबा में कहां हुई पुलिस के खिलाफ नारेबाजी ?

 

जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब सवा 11 बजे यह घटना रठियार पंचायत के उस वक्त घटी जब चार महिलाएं अपने काम से कही जा रही थी तो उन पर एक भालू ने हमला कर दिया और उन्हें बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया।

ये भी पढ़ें: चुराह ने दिखाया कमाल, सबको किया हैरान।

 

महिलाओं ने खुद को बचाने के लिए शोर मचाया तो खुद को खतरे में पाता देख भालू वहां से भाग खड़ा हुआ। इस घटना में आशा देवी पत्नी किशोरी लाल निवासी गांव मियाड़ी, ऊषा देवी पत्नी कुंजू निवासी गांव चनाडू, बीना देवी पत्नी जगदीश निवासी गांव मियाडी व किंमा पत्नी कर्मो निवासी चनाडू बुरी तरह से जख्मी हुई।
ये भी पढ़ें: एबीवीपी ने कांग्रेस पर यह आरोप जड़ा।