19 अप्रैल को डीसीएच चंबा में उपचार के लिए भर्ती हुआ था
चंबा 24 अप्रैल ( विनोद): जिला चंबा में एक और कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई है। शनिवार की सुबह सीएमओ चंबा डॉक्टर राजेश गुलेरी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मृतक व्यक्ति की पहचान 79 वर्षीय निवासी लोहाली उपमंडल डलहौजी के रूप में की गई है। डॉ राजेश कुमार ने बताया कि उक्त व्यक्ति को डीसीएच 19 अप्रैल की सुबह 11 बजे भर्ती किया गया था। उसे सूखी खांसी के साथ अन्य लक्षण पाए गए थे और जब उसका टेस्ट किया गया तो वह कोरोना पॉजिटिव निकला था इस वजह से उसका उपचार चला हुआ था लेकिन उक्त व्यक्ति ने आज दम तोड़ दिया। सीएमओ चंबा ने बताया कि इस व्यक्ति ने कोरोना टीकाकरण नहीं करवाया हुआ था। गौरतलब है कि डलहौजी उपमंडल के दायरे में आने वाले इस गांव की एक 68 वर्षीय महिला की 19 अप्रैल को कोरोना संक्रमित होने की वजह से मृत्यु हो गई थी। तो साथ ही बीते 24 घंटे के दौरान जिला चंबा में कोरोना से मरने का यह दूसरा मामला सामने आया है। बीते शुक्रवार को भी एक व्यक्ति जो कि जो जुलाहकड़ी का रहने वाला था कि कोरोना के कारण मृत्यु हो गई थी। शनिवार को सामने आए इस मामले की वजह से अब जिला चंबा में करो ना संक्रमित व्यक्तियों के मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 57 हो गया है।