सनसनी : भरमौर में फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला दर्ज

Shocking : suicide case in bharmour investigation started

suicide case in bharmour : पुलिस थाना भरमौर में फंदा लगाकर आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला दर्ज हुआ है। आत्महत्या करने की वजह तलाशने को पुलिस ने फोरेंसिक जांच करवाने के लिए विशेषज्ञों की टीम को बुलाया। फोरेंसिक विशेषज्ञों की मौजूदगी में शव को फंदे से नीचे उतारा गया।

चंबा, ( विनोद ) : जिला चंबा के पुलिस थाना भरमौर में फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला दर्ज हुआ है। आत्महत्या की वजह जानने के लिए पुलिस ने फोरेंसिक जांच करवाने का फैसला लिया जिसके चलते कांगड़ा से फोरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया गया। विशेषज्ञों की मौजूदगी में फंदे पर लटका शव नीचे उतारा गया और शनिवार को शव का पोस्टमार्टम होगा।

मिली जानकारी शुक्रवार को लाहल गांव में एक व्यक्ति द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि दो मंजिला मकान के उपरी मंजिल के बरामदे में व्यक्ति फंदे से लटका था। छानबीन में पता चला है कि देसराज गुरुवार को चंबा से लाहल आया था और वह घर पर अकेला ही था। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार सुबह फोन ना उठाने पर उसे देखने आया तो, वह लौटा पाया। जिस पर बच्चे ने अपने घर पहुंच कर जानकारी दी।

जानकारी मिलने पर गांव के लोग भी मौके पर एकत्रित हो गए और पुलिस को पूरे घटनाक्रम की सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शक के आधार पर फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाने का आग्रह किया। जिस पर नुरपूर से फारेंसिक विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण करने के उपरांत शव को फंदे से नीचे उतारा और पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम हेतू सिविल अस्पताल भरमौर लाया गयाए जहां पर लाश को शव गृह में रखा दिया है।

ये भी पढ़ें : 10वीं पास वालों को सुनहरा मौका।

मृतक के बेटे हैं, जिन्होंने अपने अलग अलग मकान बना रखे हैं और अपने अपने परिवार सहित रहते हैं। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर जितेंद्र चौधरी ने कहा कि कांगड़ा जिला के नुरपूर से फारेंसिक विशेषज्ञों की टीम को बुलाया गया जिसने मौके पर पहुंच कर जांच प्रक्रिया को अंजाम दिया। शव का शनिवार को पोस्टमार्टम होगा। फिलहाल आत्महत्या करने की वजह का पता नहीं चल पाया है इसी वजह से फोरेंसिक टीम व पुलिस इसकी जांच पड़ताल में जुटी है।

ये भी पढ़ें : पुलिस को देखकर भागा, तलाशी ली तो चरस मिली।