हैलीकाप्टर मामले पर आप ने भाजपा-कांग्रेस को घेरा

आप प्रवक्ता सलीम ने कहा कोरोना काल में सरकार अपने लिए सुविधाऐं जुटा रही तो कांग्रेस की चुप्पी सारी कहानी ब्यां कर रही
चम्बा, 25 अप्रैल (विनोद): प्रदेश में नये उड़न खटौले को लेकर प्रदेश राजनीति में उबाल आने लगा है। कांग्रेस जहां इस मामले में बंटती हुई नजर आ रही है तो अब आप पार्टी भी इस मामले में कूद गई है। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सलीम खान ने जारी अपने ब्यान में कहा कि प्रदेश सरकार बेदर्दी के साथ पैसा खर्च कर रही है तो वहीं कांग्रेस के कुछ नेता सरकार के बचाव में आगे आए है। इस मामले पर कांग्रेस बंटी हुई नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि इससे यह आभास होता है कि सुविधाएं पाने के मामले में कांग्रेस व भाजपा की आपसी मिलीभगत है। उन्होंने कहा कि नये उड़न खटोले पर हर माह 5.1 लाख रुपए का खर्चा आएगा। आप पार्टी इसका विरोध करती है। उन्होंने कहा कि कुछ कांग्रेस नेता सरकार के बचान में उसका प्रवक्ता बनने की भूमिका निभा रहें हैं। वे शायद यह भूल रहें हैं कि प्रदेश की जनता यह सब देख रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेता यह कह कर सरकार का बचाव कर रहें हैं कि इससे प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों के लोगों को सुविधा मिलेगी। सलीम खान ने सरकार से पूछा है कि बीती सर्दियों के मौसम में सरकार ने इन क्षेत्रों के कितने लोगों को यह सुविधा मुहैया करवाई गई। उन्होंने कहा कि अफसोस की बात है कि पांगी जैसे क्षेत्र में रहने वाले लोगों को विकट स्थिति में इस प्रकार की सुविधा पाने के लिए तरसना पड़ा है। ऐसे में आम पार्टी इस प्रकार के खर्चों का कड़े शब्दों में विरोध करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *