एसडीपीओ कार्यालय सलूनी को चुराह में बदलने के मामले पर आप पार्टी मुखर हुई
डल्हौजी, 26 अप्रैल( गोल्डी): हाल ही में विधानसभा उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को लिखे हुए एक प्रार्थना पत्र में SDPO कार्यालय सलूणी को तीसा स्थानांतरित करने की मांग को लेकर भाजपा के पश्चात अब आप पार्टी ने भी मोर्चा खोल दिया है। आम आदमी पार्टी डल्हौज़ी निर्वाचन क्षेत्र के अध्यक्ष मनीष सरीन ने जारी अपने ब्यान में कहा कि विधानसभा उपाध्यक्ष ने यह मांग बिना किसी विश्लेषण के ही उठा दी। उन्होंने कहा कि SDPO सलूणी के अधिकार क्षेत्र में थाना किहार, चौकी संघणी, चौकी सलूणी व चौकी सुरंगानी जैसे पुलिस प्रतिष्ठान भी आते हैं जिन पर लगभग 35 हज़ार लोगों की सुरक्षा और कानून एवं व्यवस्था की ज़िम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर हंसराज को यह भी नहीं भूलना चाहिए कि सुरंगानी में NHPC की बैरा-सियूल जल विद्युत परियोजना भी है जो पुलिस सुरक्षा के नज़रिये से बहुत महत्वपूर्ण है। सरीन का कहना है कि डल्हौजी निर्वाचन क्षेत्र की लगभग 90 किलोमीटर की सीमा जम्मू एवं कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश से सटी है। उपाध्यक्ष महोदय ने शायद उपरोक्त उल्लिखित बातों का विश्लेषण मांग उठाने से पहले किया नही।