शनिवार को जिला स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी सार्वजनिक की
चम्बा की आवाज, 1 मई (रेखा): टीकाकरण करवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग चंबा ने स्वास्थ्य केंद्रों में 2-3 मई यानी व रविवार व सोमवार को होने वाले टीकाकरण शिविरों की सूची जारी कर दी है। टीकाकरण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कपिल शर्मा ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य खंडों में टीकाकरण पंजीकरण और टीका लगवाने की व्यवस्था की गई है।