×
11:21 am, Tuesday, 25 March 2025

युवक ने फंदा लगा कर जीवन लीला समाप्त की

भटियात क्षेत्र में घटी यह घटना

चुवाड़ी, 12 फरवरी (निखिल): जिला के भटियात उपमंडल के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत चलामा में एक युवक द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और परिवारवालों की ओर से इस मामले को लेकर किसी भी प्रकार की शंका नहीं जताए जाने के चलते इस मामले पर सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्यवाही अमल में लाई गई। मामले की पुष्टि पुलिस थाना चुवाड़ी के प्रभारी रोहित गुलेरिया ने की है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत चलामा के दायरे में आने वाले गांव भरमार का राजीव कुमार पुत्र लालचंद शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे अपने मवेशियों के लिए चारा लाने के लिए जंगल को गया हुआ था। दोपहर 2 बजे तक वह वापस नहीं लौटा। उसकी मां जब उसकी तलाशने के लिए जंगल गई तो उसने वहां अपने बेटे को एक पेड़ पर लटका हुआ पाया। इस बारे में उक्त महिला ने अपने गांव वासियों को बताया तो साथ ही अपनी पंचायत के प्रधान को भी जानकारी दी। जैसे ही पुलिस को इस घटना के बारे में सूचना मिली तो उसने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया जिसका शनिवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।

Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

horrific step : चंबा की लड़की ने खौफनाक कदम उठाया, आत्महत्या को अंजाम दिया

युवक ने फंदा लगा कर जीवन लीला समाप्त की

Update Time : 05:21:24 pm, Friday, 12 February 2021

भटियात क्षेत्र में घटी यह घटना

चुवाड़ी, 12 फरवरी (निखिल): जिला के भटियात उपमंडल के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत चलामा में एक युवक द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और परिवारवालों की ओर से इस मामले को लेकर किसी भी प्रकार की शंका नहीं जताए जाने के चलते इस मामले पर सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्यवाही अमल में लाई गई। मामले की पुष्टि पुलिस थाना चुवाड़ी के प्रभारी रोहित गुलेरिया ने की है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत चलामा के दायरे में आने वाले गांव भरमार का राजीव कुमार पुत्र लालचंद शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे अपने मवेशियों के लिए चारा लाने के लिए जंगल को गया हुआ था। दोपहर 2 बजे तक वह वापस नहीं लौटा। उसकी मां जब उसकी तलाशने के लिए जंगल गई तो उसने वहां अपने बेटे को एक पेड़ पर लटका हुआ पाया। इस बारे में उक्त महिला ने अपने गांव वासियों को बताया तो साथ ही अपनी पंचायत के प्रधान को भी जानकारी दी। जैसे ही पुलिस को इस घटना के बारे में सूचना मिली तो उसने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया जिसका शनिवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।