×
10:28 pm, Sunday, 12 January 2025

कोविड से जून माह के शुरू होते ही पहली मृत्य दर्ज

जिला में कोविड संक्रमितों की मृत्यु का आंकड़ा 122 हुआ

चम्बा, 2 जून (विनोद): कोविड से जिला चम्बा में जून माह के शुरू होते ही पहली मृत्य दर्ज हो गई है। इसके साथ जिला कोविड की वजह से मरने वालों का आंकड़ा 122 पर पहुंच गया है। बीते करीब तीन दिनों से सब कुछ ठीक होता हुआ नजर आ रहा था तो बुधवार को जिला के एक परिवार को इस कोविड ने ऐसा जख्म देने का काम किया है जो ताउम्र नहीं भर पाएगा। जिला स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कोविड की वजह से यह मौत का मामला डल्हौजी के दायरे में आने वाले गांव सग्रहन डाकघर त्रिठा से संबन्धित है। जिला मुख्य चिकित्साधिकारी कपिल शर्मा ने बताया कि 37 वर्षीय इस युवक को रेट जांच करने पर 30 मई को कोविड संक्रमित पाया गयाा था। इस कारण से उसे उसी रोज डी.सी.एच. में भर्ती कर लिया गया उक्त संक्रमित व्यक्ति का चिकित्सक उपचार करने में लगे हुए थे लेकिन मंगलवार यानी 1 जून की रात 11 बजे उक्त रोगी ने दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जांच करने पर पाया गया कि उक्त संक्रमित व्यक्ति ने कोविड का कोई भी डोज नहीं लिया हुआ है। इस मामले के सामने आने के बाद जिला में मरने वालों का आंकड़ा 122 हो गया है।

Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

चंबा में वन विभाग ने 3 वनकाटु धरे,कब्जे से चेन पावर शॉ बरामद

कोविड से जून माह के शुरू होते ही पहली मृत्य दर्ज

Update Time : 11:11:10 am, Wednesday, 2 June 2021

जिला में कोविड संक्रमितों की मृत्यु का आंकड़ा 122 हुआ

चम्बा, 2 जून (विनोद): कोविड से जिला चम्बा में जून माह के शुरू होते ही पहली मृत्य दर्ज हो गई है। इसके साथ जिला कोविड की वजह से मरने वालों का आंकड़ा 122 पर पहुंच गया है। बीते करीब तीन दिनों से सब कुछ ठीक होता हुआ नजर आ रहा था तो बुधवार को जिला के एक परिवार को इस कोविड ने ऐसा जख्म देने का काम किया है जो ताउम्र नहीं भर पाएगा। जिला स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कोविड की वजह से यह मौत का मामला डल्हौजी के दायरे में आने वाले गांव सग्रहन डाकघर त्रिठा से संबन्धित है। जिला मुख्य चिकित्साधिकारी कपिल शर्मा ने बताया कि 37 वर्षीय इस युवक को रेट जांच करने पर 30 मई को कोविड संक्रमित पाया गयाा था। इस कारण से उसे उसी रोज डी.सी.एच. में भर्ती कर लिया गया उक्त संक्रमित व्यक्ति का चिकित्सक उपचार करने में लगे हुए थे लेकिन मंगलवार यानी 1 जून की रात 11 बजे उक्त रोगी ने दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जांच करने पर पाया गया कि उक्त संक्रमित व्यक्ति ने कोविड का कोई भी डोज नहीं लिया हुआ है। इस मामले के सामने आने के बाद जिला में मरने वालों का आंकड़ा 122 हो गया है।