चंबा की आवाज: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को अपनी ग्राम पंचायत विजयपुर में मतदान किया इस मौके पर उनकी धर्मपत्नी मल्लिका नड्डा और परिवार के अन्य सदस्यों ने भी मतदान किया। यूं तो इस पंचायत के प्रधान उप प्रधान व वार्ड सदस्य निर्विरोध चुन लिए गए हैं लेकिन जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्यों के लिए इस पंचायत में मतदान प्रक्रिया मंगलवार को आयोजित हुई है जिस में भाग लेते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान करने के पश्चात जेपी नड्डा ने स्थानीय लोगों से बातचीत की। गौरतलब है कि सोमवार को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने बीमार पिता का हालचाल जानने के लिए बिलासपुर पहुंचे थे और अपने पिता के स्वास्थ्य में सुधार होने के चलते उन्हें घर ले आए थे। बताया जाता है कि बुधवार को जेपी नड्डा दिल्ली वापस लौट जाएंगे।
जेपी नड्डा ने धर्म पत्नी सहित मतदान किया।
- Chamba Ki Awaj
- Update Time : 09:08:53 am, Tuesday, 19 January 2021
- 504
Tag :
Popular Post