जिला चम्बा में कोविड से एक और व्यक्ति की मौत
चम्बा, 25 मई (विनोद): जिला चम्बा में कोविड से एक और व्यक्ति की मौत हो गई है। मंगलवार की दोपहर बाद यह मामला सामने आया है। मृत्क व्यक्ति की पहचान 44 वर्षीय पुरूष निवासी गांव सलावा तहसील चुराह के रूप में की गई है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त व्यक्ति कोविड जांच में संक्रमित पाया गया था और 21 मई से वह होम आईसोलेशन में था। आज उसकी तबीयत अधिक खराब हो गई जिसके चलते उसे डीसीसीसी तीसा में एंबुलैंस के माध्यम से ले जाया जा रहा था तो उसने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। कोविड प्रोटोकाेल को अमलीजामा पहनाते हुए मंगलवार शाम को शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। इस मौत के सामने आने की वजह से अब जिला चम्बा में कोविड संक्रमित करने वालों को आंकड़ा बढ़ कर 112 हो गया है। उक्त व्यक्ति ने कोविड वैक्सीन को कोई भी डोज नहीं लिया हुआ था।
Tag :