×
3:47 pm, Wednesday, 19 March 2025

जिला चम्बा में कोरोना के 50 नये मामले

डल्हौजी सबसे अधिक 9, चम्बा शहर में 8, चुराह के चरोड़ी में 7 व पांगी घाटी में 5 नये मामलें

चम्बा, 23 अप्रैल (विनोद): जिला चम्बा में कोरोना के नये मामले सामने आने की रफ्तार कम होती हुई नजर नहीं आ रही है। शुक्रवार शाम को जिला स्वास्थ्य विभाग ने जो कोरोना अपडेट जारी किए है उसके अनुसार जिला चम्बा में कोरोना के 50 नये मामले सामने आए है। इन मामले में सबसे चिंताजनक बात यह है कि जिला के लगभग सभी उपमंडलों से यह संबन्धित है। सबसे अधिक 9 मामले एक बार फिर से डल्हौजी उपमंडल में देखने को मिले है तो वहीं चम्बा शहर के चार मोहल्लों में भी 8 मामलों के रूप में कोरोना ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवा दी है। चुराह विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाले चरोड़ी क्षेत्र में 7 मामले पाए गए है। जिला के जनजातीय उपमंडल पांगी में भी 5 कोरोना के नये मामले सामने आए है। सी.एम.ओ.चम्बा डा. राजेश गुलेरी ने बताया कि आज 17 संक्रमित लोग ठीक भी हुए है। अब जिला चम्बा में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 319 पहुंच गई है। इन सभी 50 नये मामले की जानकारी इस प्रकार से है।
Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

जिला चम्बा में कोरोना के 50 नये मामले

Update Time : 01:50:58 pm, Friday, 23 April 2021

डल्हौजी सबसे अधिक 9, चम्बा शहर में 8, चुराह के चरोड़ी में 7 व पांगी घाटी में 5 नये मामलें

चम्बा, 23 अप्रैल (विनोद): जिला चम्बा में कोरोना के नये मामले सामने आने की रफ्तार कम होती हुई नजर नहीं आ रही है। शुक्रवार शाम को जिला स्वास्थ्य विभाग ने जो कोरोना अपडेट जारी किए है उसके अनुसार जिला चम्बा में कोरोना के 50 नये मामले सामने आए है। इन मामले में सबसे चिंताजनक बात यह है कि जिला के लगभग सभी उपमंडलों से यह संबन्धित है। सबसे अधिक 9 मामले एक बार फिर से डल्हौजी उपमंडल में देखने को मिले है तो वहीं चम्बा शहर के चार मोहल्लों में भी 8 मामलों के रूप में कोरोना ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवा दी है। चुराह विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाले चरोड़ी क्षेत्र में 7 मामले पाए गए है। जिला के जनजातीय उपमंडल पांगी में भी 5 कोरोना के नये मामले सामने आए है। सी.एम.ओ.चम्बा डा. राजेश गुलेरी ने बताया कि आज 17 संक्रमित लोग ठीक भी हुए है। अब जिला चम्बा में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 319 पहुंच गई है। इन सभी 50 नये मामले की जानकारी इस प्रकार से है।