×
6:33 pm, Monday, 13 January 2025

जिला चंबा में बादल फटने से लाखों का नुकसान

कुनेड़ पंचायत के कई घरों में मलवा घुसा तो गांव के कई रास्ते बहे
जनजातीय क्षेत्र भरमौर का विश्व के साथ सड़क संपर्क कटा
चंबा, 4 मई ( विनोद ) : चम्बा जिला की कुनेड़ पंचायत में दो जगह पर बादल फटने से इस पंचायत में लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। मंगलवार सुबह घटी इस घटना की वजह से भरमौर उपमंडल का शेष विश्व के साथ सड़क संपर्क पूरी तरह से कट गया है क्योंकि बादल फटने की वजह से आई बाढ़ के कारण चम्बा-भरमौर एन.एच.मार्ग कलसुई के पास पूरी तरह से बंद पड़ गया है। सड़क के कुछ भाग को इसकी वजह से काफी नुक्सान भी पहुंचा है। किलोड़ वार्ड के जिला परिषद सदस्य ललित ठाकुर ने बताया कि इस घटना के कारण किलोड़ पंचायत के कई घरों में मलबा घुस गया है जिसकी वजह से उन घरों में रहने वाले लोगों को भारी आर्थिक नुक्सान पहुंचा है। यही नहीं इस घटना की वजह से पंचायत के कई रास्ते पूरी तरह से इसकी भेंट चढ़ गए है। उन्होंने बताया कि राहत की बात है कि इस घटना से किसी प्रकार के जानमाल का नुक्सान नहीं हुआ है। उन्होंने जिला प्रशासन से प्रभावितों को तुरंत फौरी आर्थिक राहत राशि जारी करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि राहत की बात है कि यह घटना सुबह के समय घटी जिस वजह से उन्हें समय रहते इस बात का पता चल गया जिसके कारण वे अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। अगर यह घटना रात के समय घटती तो शायद कई जाने चली जाती। उपायुक्त चम्बा डी.सी.राणा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि फिल्ड स्टाफ को इस घटना की पूरी रिपोर्ट देने के निर्देश जारी कर दिए गए है।
Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

चंबा में वन विभाग ने 3 वनकाटु धरे,कब्जे से चेन पावर शॉ बरामद

जिला चंबा में बादल फटने से लाखों का नुकसान

Update Time : 06:11:04 am, Tuesday, 4 May 2021
कुनेड़ पंचायत के कई घरों में मलवा घुसा तो गांव के कई रास्ते बहे
जनजातीय क्षेत्र भरमौर का विश्व के साथ सड़क संपर्क कटा
चंबा, 4 मई ( विनोद ) : चम्बा जिला की कुनेड़ पंचायत में दो जगह पर बादल फटने से इस पंचायत में लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। मंगलवार सुबह घटी इस घटना की वजह से भरमौर उपमंडल का शेष विश्व के साथ सड़क संपर्क पूरी तरह से कट गया है क्योंकि बादल फटने की वजह से आई बाढ़ के कारण चम्बा-भरमौर एन.एच.मार्ग कलसुई के पास पूरी तरह से बंद पड़ गया है। सड़क के कुछ भाग को इसकी वजह से काफी नुक्सान भी पहुंचा है। किलोड़ वार्ड के जिला परिषद सदस्य ललित ठाकुर ने बताया कि इस घटना के कारण किलोड़ पंचायत के कई घरों में मलबा घुस गया है जिसकी वजह से उन घरों में रहने वाले लोगों को भारी आर्थिक नुक्सान पहुंचा है। यही नहीं इस घटना की वजह से पंचायत के कई रास्ते पूरी तरह से इसकी भेंट चढ़ गए है। उन्होंने बताया कि राहत की बात है कि इस घटना से किसी प्रकार के जानमाल का नुक्सान नहीं हुआ है। उन्होंने जिला प्रशासन से प्रभावितों को तुरंत फौरी आर्थिक राहत राशि जारी करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि राहत की बात है कि यह घटना सुबह के समय घटी जिस वजह से उन्हें समय रहते इस बात का पता चल गया जिसके कारण वे अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। अगर यह घटना रात के समय घटती तो शायद कई जाने चली जाती। उपायुक्त चम्बा डी.सी.राणा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि फिल्ड स्टाफ को इस घटना की पूरी रिपोर्ट देने के निर्देश जारी कर दिए गए है।